Hera Pheri 3 में बड़ा ट्विस्ट : Pankaj Tripathi बनेंगे नए बाबू भैया? जानिए पूरा मामला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hera Pheri 3 में बड़ा ट्विस्ट : Pankaj Tripathi बनेंगे नए बाबू भैया? जानिए पूरा मामला

क्या Hera Pheri 3 में Pankaj Tripathi बनेंगे नए बाबू भैया?

‘हेरा फेरी 3’ में परेश रावल के फिल्म छोड़ने के बाद पंकज त्रिपाठी को नए बाबू भैया के रूप में देखने की चर्चा जोरों पर है। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें इस किरदार के लिए उपयुक्त मानते हैं, हालांकि पंकज ने खुद को इस भूमिका के लिए सही नहीं माना है। इस बीच, अक्षय कुमार की कंपनी ने परेश रावल को लीगल नोटिस भेजा है, जिससे विवाद बढ़ गया है।

‘हेरा फेरी 3’ ( Hera Pheri 3) को लेकर इन दिनों काफी चर्चा है, खासकर जब से परेश रावल (Paresh Rawal) ने फिल्म छोड़ने का फैसला किया है। उनके बाहर होने के बाद फैंस नए बाबू भैया के तौर पर पंकज त्रिपाठी ( Pankaj Tripathi ) को देखना चाहते हैं। सोशल मीडिया (Social Media ) पर लोग उन्हें इस रोल के लिए परफेक्ट मान रहे हैं। हालांकि, पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi ) ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह परेश रावल ( Paresh Rawal ) के सामने कुछ भी नहीं हैं और इस किरदार के लिए खुद को उपयुक्त नहीं मानते। इस बीच, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की प्रोडक्शन कंपनी ने परेश रावल ( Paresh Rawal) को ₹25 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा है, जिससे विवाद और बढ़ गया है। वहीं, पंकज त्रिपाठी जल्द ही ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ में नजर आएंगे, जो 29 मई से जिओहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। ‘हेरा फेरी 3’ के नए बाबू भैया कौन होंगे, यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन दर्शकों की उम्मीदें अब भी ज़बरदस्त बनी हुई हैं।

Paresh Rawal

‘हेरा फेरी 3’ में बदलाव की चर्चा जोरों पर

‘हेरा फेरी’ सीरीज की गिनती बॉलीवुड की सबसे चर्चित और क्लासिक कॉमेडी फिल्मों में होती है। बाबू भैया, श्याम और राजू की तिकड़ी ने दर्शकों को खूब हँसाया है। मगर हाल ही में जब खबर आई कि परेश रावल अब ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं होंगे, तो फैंस को झटका लगा। इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर नए बाबू भैया की तलाश शुरू हो गई।

Pankaj Tripathi

पंकज त्रिपाठी का नाम आया सामने

जैसे ही परेश रावल के बाहर होने की खबरें आईं, सोशल मीडिया पर पंकज त्रिपाठी का नाम ट्रेंड करने लगा। कई फैंस ने उन्हें इस रोल के लिए परफेक्ट बताया। उनकी कॉमिक टाइमिंग, संवाद अदायगी और मासूम दिखने वाले चेहरे की वजह से लोग उन्हें बाबू भैया के किरदार में देखना चाहते हैं।

Pankaj Tripathi

पंकज त्रिपाठी ने क्या कहा?

हाल ही में एक इंटरव्यू में जब पंकज त्रिपाठी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बड़ी विनम्रता से जवाब दिया। उन्होंने कहा, “मैंने भी सुना और पढ़ा है कि लोग मुझे ‘हेरा फेरी 3’ के लिए उपयुक्त मानते हैं। लेकिन मुझे यकीन नहीं होता क्योंकि परेश जी एक बेहतरीन एक्टर हैं। मैं उनके सामने कुछ भी नहीं हूं। मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं और मुझे नहीं लगता कि मैं इस किरदार के लिए सही हूं।”

Akshay- Paresh

परेश रावल और अक्षय कुमार के बीच विवाद

अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ ने परेश रावल को ₹25 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा है। उनका कहना है कि परेश रावल ने शूटिंग और कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद अचानक फिल्म छोड़ दी, जो गलत है। इसके जवाब में परेश रावल ने X (पहले ट्विटर) पर सफाई दी कि उन्होंने डायरेक्टर प्रियदर्शन से किसी तरह का झगड़ा नहीं किया और वे उनका बहुत सम्मान करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।