भोजपुरी इंडस्ट्री की दिलकश हसीना कही जाने वाली आम्रपाली दुबे एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गयी हैं। आम्रपाली इंडस्ट्री की हाई पेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं। एक्ट्रेस की अभी बैक टू बैक कई फ़िल्में आने वाली है। जिसको लेकर आम्रपाली खूब लाइमलाइट भी बटोर रही हैं। लेकिन इस बीच आम्रपाली ने अपने फैंस को एक जोरदार झटका दे दिया हैं। जहां एक्ट्रेस की वायरल हो रही एक तस्वीर को देखने के बाद आपके भी होश उड़ने वाले हैं।
दरअसल आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इन तस्वीरो में वो बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं। फोटो में आप देख सकते हैं कि आम्रपाली ने ब्लैक कलर का प्रिंटेड सलवार सूट पहना है और अपने पेट पर हाथ रख कर पोज दे रही हैं। इसके साथ ही उनकी मांग में सिंदूर और हाथों में लाल रंग की चूड़ियां नजर आईं। इस दौरान उनके फेस एक्सप्रेशन देखकर फैंस काफी चिंता में आ गए हैं।
वही अब एक्ट्रेस की ये तस्वीर इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं। साथ ही इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस के मन में हज़ारो सवाल भी खड़े होने शुरू हो गए हैं। ऐसे में आपके इन सरे सवालों के जवाब हम दे देते हैं। दरअसल आम्रपाली दुबे की ये तस्वीरें उनकी अपकमिंग फिल्म ‘दाग एगो लांछन’ की है। इस फिल्म में आम्रपाली लीड रोल में नजर आने वाली हैं। आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मेरी आने वाली फिल्म का लुक…दाग एगो लांछन।’
बता दे की फिल्म का पोस्टर और ट्रेलर अभी तक रिलीज नहीं किया गया हैं। लेकिन कयास ऐसे लगाए जा रहे है की जल्द ही इस फिल्म के पोस्टर को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में आम्रपाली लीड रोल में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म रेणु विजय फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनकर तैयार है।
इस फिल्म के निर्माता निशांत उज्जवल और निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं। यह आम्रपाली दुबे की इस साल रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्म होगी, जिसको लेकर वह खुद भी काफी एक्साइटेड हैं।