साजिद नाडियाडवाला ने उठाया ये कदम सलमान को लगा बड़ा झटका, तुड़वाना पड़ा सेट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साजिद नाडियाडवाला ने उठाया ये कदम सलमान को लगा बड़ा झटका, तुड़वाना पड़ा सेट

सलमान खान के सभी फैंस को एक बड़ा झटका दिया है। सलमान खान की सोशल ड्रामा मूवी ‘कभी

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। सलमान खान के सभी फैंस को एक बड़ा झटका मिला है। जानकारी के अनुसार, सलमान खान की सोशल ड्रामा मूवी ‘कभी ईद कभी दिवाली’ को बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि साजिद नाडियाडवाला ने ये फिल्म बनाने से इंकार कर दिया है और खुद सलमान खान ने ये फिल्म अपने हाथ में ले ली है।

1649141995 salman sajid

ये भी बताया गया कि इस फिल्म के गाने तक रिकॉर्ड कर लिए गए थे। साथ ही इस फिल्म का सेट तैयार कर लिया गया था, जिसे तुड़वा दिया गया है और अब नई लोकेशन सलमान के पनवेल फार्महाउस के पास होगी। जल्द ही इस नए सेट पर काम होना शुरू हो जाएगा।

1649142608 277215175 130939246172225 8586187446661390943 n

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब सलमान खान की कोई फिल्म रातों-रात बंद हुई है। इससे पहले भी सलमान की कईं फिल्में ऐसी हैं, जो कभी सिनेमाघरों में रिलीज़ ही नहीं हो पाईं। खबर ये भी आई थी कि फिल्म सलमान खान के पास जाने के बाद सलमान और साजिद के बीच रिश्ते कुछ ठीक नहीं चल रहे। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है।

1649142049 salman khan 4

बताया गया कि साजिद वैसे भी अपने कुछ और प्रोजेक्ट्स में बिज़ी हैं, जिसकी वजह से वो सलमान खान का प्रोजेक्ट ठीक से पूरा करने की हालत में नहीं थे। इसलिए जैसे ही सलमान खान ने खुद ये फिल्म अपने हाथ में लेने के लिए कहा तो साजिद तुरंत मान गए।

1649143163 sajid nadiadwala

आपको बता दें, सलमान खान की ‘कभी ईद कभी दिवाली’ एक सोशल ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म की रिलीज़ डेट पर खुलासा हो चुका है और ये फिल्म सलमान खान के जन्मदिन के मौके पर रिलीज़ होगी। फिल्म को 30 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा और सलमान खान का जन्मदिन दिन 27 दिसंबर को है।

1649142066 salman khan anaylsis

वहीं, सलमान खान इस फिल्म के अलावा ‘टाइगर 3’ में कैटरीना कैफ के साथ नज़र आएंगे। इसके अलावा उनका शाहरुख खान की ‘पठान’ और चिरंजीवी की फिल्म ‘गॉडफादर’ में कैमियो भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।