आमिर खान के दिवाली वाले एड पर मचा बड़ा बवाल, भड़के बीजेपी सांसद- नमाज में सड़कें जाम होती है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आमिर खान के दिवाली वाले एड पर मचा बड़ा बवाल, भड़के बीजेपी सांसद- नमाज में सड़कें जाम होती है

क्रिकेट वर्ल्ड कप और दिवाली के पहले आमिर खान ने एक पटाखों वाला विज्ञापन करके मुसीबत मोल ले

इन दिनों हर तरफ क्रिकेट वर्ल्ड कप और दिवाली के मौके पर टीवी पर कई तरह के नए एड आने शुरू हो चुके हैं। इसी बीच सड़क पर पटाखा ना फोड़ने की अपील को लेकर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान का भी एक एड सामने आया है। लेकिन इस एड के कारण अब आमिर खान के लिए मुसीबत सामने आ गई है। वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं।  साथ ही कर्नाटक से बीजेपी के सांसद अनंतकुमार हेगड़े ने भी उनके विरोध में एक लेटर लिखा है। 
1634889519 aamir khan e1616588881712
अनंतकुमार हेगड़े ने सड़क पर पटाखा न फोड़ने की अपील वाले एड पर आपत्ति जताते हुए सीएट टायर कंपनी के प्रमुख को लेटर लिखा है। अनंतकुमार हेगड़े ने आमिर के इस विज्ञापन को हिंदुओं की भवनाओं से खिलवाड़ बताया है। उन्होंने आपत्ति जताते हुए टायर कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ अनंत वर्धन गोयनका को पत्र लिखा है। बीजेपी सांसद ने पत्र में लेटर है कि ‘हम आशा करते हैं कि भविष्य में कंपनी हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान करेगी और उन्हें आहत नहीं करेगा, क्योंकि इस तरह के विज्ञापन हिंदुओं में अशांति पैदा कर रहे हैं।
14 अक्टूबर को लिखे इस लेटर में हेगड़े ने यह भी लिखा है, ‘कंपनी को नमाज के नाम पर सड़कों को अवरुद्ध करने और अजान के दौरान मस्जिदों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण की समस्या का भी समाधान करना चाहिए।’ सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
1634889455 thequint 2021 10 832614f1 93e4 49b5 9111 495da326f8d6 letter
हेगड़े ने पत्र में आगे कहा, ‘आपकी कंपनी का हालिया विज्ञापन, जिसमें आमिर खान लोगों को सड़कों पर पटाखे ना फोड़ने की सलाह देते हैं, एक अच्छा संदेश दे रहे हैं। सार्वजनिक मुद्दों के प्रति आपकी चिंता के लिए तालियों की जरूरत है। इस संबंध में, मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि सड़कों पर लोगों के सामने आने वाली एक और समस्या का समाधान करें। मुसलमानों से कहिए कि वे शुक्रवार और अन्य महत्वपूर्ण उत्सव के दिनों में नमाज के नाम पर सड़कों को अवरुद्ध न करें।’
1634889486 aamir khan 1579613357
मुसलमानों से कहिए कि वे शुक्रवार और अन्य महत्वपूर्ण उत्सव के दिनों में नमाज के नाम पर सड़कों को ब्लॉक न करें।’ कई भारतीय शहरों में यह एक बहुत ही आम दृश्य है, जहां मुसलमान व्यस्त सड़कों को ब्लॉक करते हैं और नमाज अदा करते हैं और उस समय, वाहन, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेट ट्रेफिक जाम में फंस जाते हैं, जिससे गंभीर नुकसान होता है। हमारे देश में हर दिन अजान देते समय मस्जिदों के ऊपर लगे माइक से तेज आवाज निकलती है। शुक्रवार को, मस्जिदों में नमाज लंबी होती है। यह उन लोगों के लिए एक बड़ी असुविधा है, जिन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्या है, जो आराम कर रहे हैं और पढ़ा रहे हैं।’
आपको याद दिला दें कि आमिर खान ऐसे विवाद में पहली बार नहीं उलझे हैं, बल्कि पहले भी वह अपने कुछ बयानों के चलते लोगों के निशाने पर आ चुके हैं। कुछ साल पहले वह यह कहकर फंस गए थे कि उनकी पत्नी किरण को भारत में रहने में डर लगता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।