बड़ा खुलासा : ऐश्वर्या राय को मां बताने वाले 29 साल के इस शख्स का सच आया सबके सामने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बड़ा खुलासा : ऐश्वर्या राय को मां बताने वाले 29 साल के इस शख्स का सच आया सबके सामने

NULL

अभी दिनों पहले आंध्र प्रदेश के रहने वाले 29 साल के संगीत कुमार का यह दावा था कि ऐश्वर्या राय बच्चन उनकी मां हैं। संगीत कुमार का कहना है कि 1988 में ऐश्वर्या ने आई.वी.एफ के जरिए उन्हें जन्म दिया था। लेकिन अब संगीत का एक-एक सच सबके सामने आ रहा है।aishwarya

सबसे पहले आप यह जानिए कि इस लड़के का असली नाम संगीत नहीं बल्कि आदिरेड्डी संदीप हैं। विजाग पुलिस ने संदीप के बारे में एक बहुत बड़ी बात का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि अगर ऐश्वर्या राय इस लड़के के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट न करती तो वह कानूनी कार्रवाई में फंस सकता है। इस बारे में चोड़ावरम सर्किल इंसपेक्ट एम श्रीनिवास ने भी मीडिया से बात की है।sandeep उन्होंने टीओआई से बात करने के दौरान कहा, ‘अगर हमें कोई कंप्लेन मिलती है तो हम तुरंत उस पर एक्‍शन लेंगे। हमें ये भी पता चला है कि इससे पहले संदीप ने खुद को एआर रहमान का शिष्‍य होने का दावा भी किया था।’aishwarya

पुलिस का यह भी कहना था कि अगर यह लड़का मानसिक रूप से ठीक नहीं साबित होता तो उसके खिलाफ कार्रवाई करने की संभावना बहुत कम हो जाएगी। इसके अलावा भी विशाखापत्तनम में सरकारी अस्पताल की मानसिक रोग विशेषज्ञ राधारानी से बात हुई तो उन्होंने बताया कि  ग्रैंडियॉसिटी से पीड़ित लोग अक्सर इस तरीके से व्यवहार करते हैं।Aishwarya

इस बात का भी खुलासा हुआ है कि संदी एपी स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोशन में काम रहे बस कंडक्टर का बेटा है। वह पढ़ाई में काफी अच्छा है लेकिन उसको शराब पीने की लत्त लगी हुई है। जिन लोगों को नहीं पता है कि बता दें कि संदीप ने दावा किया था कि ऐश्वर्या राय ने मिस वल्र्ड बनने से 6 साल पहले यानी कि 15 साल की उप्र में अीईवीएफ के जरिए उन्हें लंदन में जन्म दिया था।sandeepअब संदीप का कहना है कि उनकी मां यानी की ऐश्वर्या के साथ वह रहना चाहते हैं। संगीत ने मीडिया से बात करते हुए यह भी कहा कि 3 साल की उम्र में उसके माता-पिता उसे आंध्र के चोड़ावरम ले आए थे।sandeep27 साल तक मैं वहीं रहा। जन्म के दो साल तक मैं अपनी दादी ब्रिदा कृष्णराज राय के साथ रहता था। मेरे दादा की मृत्यु अप्रैल 2017 में हुई। मेरे चाचा का नाम आदित्य राय है।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + 17 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।