बड़ा खुलासा:महेश भट्ट ने कहा संजय दत्त शराब से करते थे कुल्ला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बड़ा खुलासा:महेश भट्ट ने कहा संजय दत्त शराब से करते थे कुल्ला

NULL

लत अच्छी हो या बुरी देर सवेर उनके बारे में लोगों को पता चल ही जाता है, जैसा कि संजय दत्त के साथ हुआ है। उनकी शराब पीने की बुरी लत किस कदर थी इसकी पोल महेश भट्ट ने खोल दी है। संजय दत्त को नशे की लत थी यह तो सबको पता है लेकिन वह इस लत के किस हद तक शिकार थे इसका खुलासा महेश भट्ट ने नेचुरली कार्यक्रम के दौरान किया।sunjay dutt

एक रेडियो कार्यक्रम में शराब की तल पर बात करते हुए महेश भट्ट ने संजय दत्त का जिक्र करते हुए कहा कि संजय को शराब की इतनी बुरी लत थी की वो सुबह का नाश्ता भी शराब से ही करता था और इसके साथ ही उसको हेरोइन की न छूटने वाली लत लगी हुई थी।Sanjay Dutt

बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट इन दिनों एक रेडियो शो पर शराब को लेकर बेबाकी से बोलने के लिए काफी चर्चा में हैं। उन्होंने शो पर मशहूर बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बुरी लत के बारे में बताते हुए कहा कि संजू को शराब की लत थी, उसके लिए यह एक माउथवॉश था। Sanjay Dutt

महेश भट्ट ने इस ट्वीट के साथ शेयर किए गए ऑडियो में कहा है कि संजय दत्त उस वक्त शराब से कुल्ला किया करते थे। यह उनके लिए माउथवॉश की तरह थी।Sanjay Duttसितंबर 2017 में जयपुर में हुए एक इवेंट के दौरान संजय दत्त ने भी अपने उस दौर की बातें शेयर की थीं, जब वे ड्रग एडिक्ट थे।Sanjay Dutt

संजय दत्त ने कहा था- एक बार ड्रग्स की लत पड़ने पर उससे निकलना दुनिया का सबसे मुश्किल काम है। मैं दिन के 23 घंटे चूहे की तरह बाथरूम में ही पड़ा रहता था अब लगता है जिंदगी और करियर का सबसे खूबसूरत वक्त मैंने ड्रग्स पर बर्बाद कर दिया।

Thank you Bhatt sahab for this one. #Sadak #26Years @maheshnbhatt @poojab1972

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

इसके साथ ही उन्होंने संजय दत्त के बारे में यह भी बताया कि संजू शराब की लत काफी ज्यादा थी। एक समय ऐसा भी उनकी जिंदगी में जब वह सुबह उठते ही हीरोइन के बारे में सोचते थे। उनके लिए हीरोइन की लत से उबरना बहुत ही कठिन था। जबकि महेश भट्ट ने संजय दत्त की शराब की लत के लिए एक ट्वीट भी किया है जिसमें उन्होंने सब कुछ बोला है जो उन्होंने शो पर भी कहा था।

मां की मौत से संजय बुरी तरह से टूट गए और बाद में गलत संगत और कामयाबी के नशे में उन्हें ड्रग्स की आदत लग गई। 1981 में संजय दत्त अपनी पहली फिल्म ‘रॉकी’ की शूटिंग का इंतजार कर रहे थे।

They made me what I am today!! Miss you Mom and Dad ❤ #throwbackthursday

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on

इसी दौरान उनकी मां नरगिस दुनिया को अलविदा कह दिया। संजय दत्त के मुताबिक-ऐसा कोई ड्रग नहीं जो मैंने ट्राय न किया हो। अमेरिका के रीहैब सेंटर में जब डॉक्टर ने ड्रग्स लिस्ट दी तो मैंने सब पर टिक किया।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।