Sushant Singh Rajput ड्रग मामले में Rhea Chakraborty को बड़ी राहत! NCB ने लिया बड़ा फैसला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sushant Singh Rajput ड्रग मामले में Rhea Chakraborty को बड़ी राहत! NCB ने लिया बड़ा फैसला

अब रिया को मुंबई हाई कोर्ट ने जमानत देते हुए कहा था कि ड्रग्स खरीदने के लिए पैसे

सुशांत सिंह राजपूत ने दुनिया को अलविदा कह दिया उनकी मौत को अब तीन साल का समय बीत चूका है लेकिन उनको अब तक इंसाफ नहीं मिला है। वही अब सुशांत सिंह राजपूत केस में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस  रिया चक्रवर्ती को बड़ी राहत मिली है। बता दे,  एनसीबी ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग मामले की जांच के सिलसिले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को चैलेंज नहीं दे रहा है।
1689750665 319716359 2103062916570823 2430437764487498031 n
बता दे, संविधान के आर्टिकल 27-ए के तहत मुंबई हाई कोर्ट ने एक्ट्रेस को जमानत पर रिहाई देते हुए आदेश दिया था कि ड्रग मामले में गलत तरीके से उसकी तस्करी करने पर अपराधियों को अपराध के लिए कम से कम 20 साल के लिए जेल भेजा जा सकता है। हर वो अपराधी जिसने अवैध तस्करी की है उसको जेल जाना ही पड़ेगा।
1689750735 326296037 543054460912697 4162085301065497588 n
अब रिया को मुंबई हाई कोर्ट ने जमानत देते हुए कहा था कि ड्रग्स खरीदने के लिए पैसे मुहैया करवाने का मतलब ये नहीं कि रिया किसी गलत तरीके की ड्रग सप्लाई में शामिल थी। साथ ही हाई कोर्ट ने ये भी कहा कि किसी को नशीले दवाओं के खाने के पैसे देने का मतलब भी ये नहीं कि उन्होंने ऐसा करने के लिए किसी और को इन्फ्लुएंस किया है। इसके बाद अब रिया को एनडीपीएस मामले में जमानत मिल गयी है।
1689750742 344894439 265370899172159 4991466711489456437 n
बता दे, बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की डेथ के बाद से ही रिया चक्रवर्ती का नाम काफी चर्चाओं में था और उनपर एक्टर के परिवारवालों ने कई सारे आरोप लगाए थे, इसीलिए एक्ट्रेस को तीन महीने तक जेल में रहना पड़ा था। बता दे, रिया पर ऐसा आरोप था कि उन्होंने एक्टर की ड्रग्स खरीदने में सहायता की थी। इस मामले में NCB ने उन्हें गिरफ्तार किया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।