हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी को बड़ी राहत, धोखाधड़ी मामले में कोर्ट से मिली जमानत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी को बड़ी राहत, धोखाधड़ी मामले में कोर्ट से मिली जमानत

डांसर सपना चौधरी सोमवार को छुपते छुपाते कोर्ट में पेश हुई। सपना को कोर्ट ने कस्टडी में ले

फेमस हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अक्सर अपने कातिलाना डांस मूव्स को लेकर
सुर्खियों में बनी रहती हैं। सपना के डांस का पूरा देश दीवाना है, हालांकि इस बार
वो अपने किसी डांस शो नहीं बल्कि किसी ओर वजह से सुर्खियों में बनी हुई है। सपना
चौधरी सोमवार को छुपते छुपाते कोर्ट में पेश हुई। सपना को कोर्ट ने कस्टडी में ले
लिया है। हालांकि
, कुछ ही देर बाद कोर्ट से वारंट वापस करने का
आदेश जारी हो गया जिसके बाद उन्हें कोर्ट ने रिहा कर दिया गया।

Sapna Chaudhary Pictures | ट्रेडिशनल लुक में नजर आई सपना चौधरी, बोली- 'जब  चेकमेट कहने का समय हो...... | Navabharat (नवभारत) 

बता दें कि एक पुराने केस के चलते सपना चौधरी ने सरेंडर किया है और इसी के बाद
उन्हें लखनऊ कोर्ट ने कस्टडी यानी हिरासत में लिया गय है। सपना के खिलाफ धोखाधड़ी
का मामला दर्ज किया गया था और इसी के चलते ये कार्रवाई हुई है। सपना चौधरी कमरा नम्बर
204 स्थित एसीजेएम 5 शांतनु त्यागी की कोर्ट में पेश हुई। सपना यहां कोर्ट से जारी
गिरफ्तारी वारंट निरस्त कराने आयी थीं।
 

Sapna Chaudhary: सपना चौधरी को डांस करता देख स्टेज पर आ गई बच्ची Video में  देखें आगे क्या हुआ - Sapna chaudhary dance video little girl came on stage  sajan mane le

सपना चौधरी के खिलाफ 1 मई 2019 को विश्‍वास हनन और धोखाधड़ी के आरोप में केस
दर्ज हुआ था। इस मामले में 20 जनवरी 2019 को आयोजक जुनैद अहमद
, इवाद अली, रत्‍नाकर उपाध्‍याय और अमित पांडेय के खिलाफ
आरोप पत्र दाखिल किया गया था। 13 अक्‍टूबर 2019 को लखनऊ के स्मृति उपवन में दोपहर
तीन बजे से रात 10 बजे तक सपना का प्रोग्राम था।

Sapna Chaudhary Case : पुराने केस के चलते लखनऊ कोर्ट के चक्कर लगाती दिखीं  मशहूर डांसर सपना चौधरी, 25 मई को फिर होगी सुनवाई | TV9 Bharatvarsh

प्रोग्राम में एंट्री के लिए 300 रुपये में ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट बेचा गया
था। मगर टिकट बिकने के बाद भी सपना चौधरी शो में नहीं पहुंची, प्रोग्राम न शुरू
होने पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। लेकिन आयोजकों ने टिकट धारकों का पैसा वापस
नहीं किया। 14 अक्टूबर
, 2018 को आशियाना थाने में एक व्यक्ति फिरोज खान
ने सपना चौधरी और पांच और लोगों के खिलाफ केस कर दिया था।

साड़ी में हसीन दिखती हैं सपना चौधरी

सपना चौधरी ने अपने डांस से लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं। उनके एक
स्टेज शो को देखने के लिए दूर-दूर लोग आते है। सपना का हर शो लोगों की भीड़ से भरा
रहता है। सपना चौधरी ना सिर्फ हरियाणा बल्कि दिल्ली-मुंबई से लेकर पंजाब तक काफी
मशहूर है। सपना की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस बेताब रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।