कोर्ट ने आर्यन खान को दी बड़ी राहत, हर शुक्रवार NCB दफ्तर में हाजिर होने से छूट मिली - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोर्ट ने आर्यन खान को दी बड़ी राहत, हर शुक्रवार NCB दफ्तर में हाजिर होने से छूट मिली

सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मुंबई क्रूज ड्रग्स केस बेशक जमानत तो मिल गई थी,

सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मुंबई क्रूज ड्रग्स केस बेशक जमानत तो मिल गई थी, लेक‍िन उन्हें हर शुक्रवार नारकोट‍िक्स कंट्रोल ब्यूरो के दफ्तर जाना पड़ता था। हालांकि अब आर्यन के लिए एक राहत भरी खबर सामने ये आ रही हैं कि उन्हें अब इन सब चीज़ों से आजादी मिल गई है। जी हां,  बॉम्बे हाई कोर्ट ने आर्यन खान की जमानत संशोधन याच‍िका को स्वीकार कर उनके हक में फैसला दिया है। इसका मतलब ये हुआ अब आर्यन हर शुक्रवार एनसीबी दफ्तर नहीं पहुंचेंगे।
1639568723 26
आर्यन खान को काफी वक्त बाद ऐसी राहत बॉम्बे हाई कोर्ट की तरफ से दी गई है, जिसने शाहरुख के बेटे की जमानत की इस शर्त को खत्म कर दिया है। इस दौरान कोर्ट ने कहा कि जब भी SIT उन्हें समन भेजेगी तब  आर्यन खान को दिल्ली में पेश होना पड़ेगा। बता दें कि आर्यन खान की ओर से कोर्ट के सामने याचिका दी गई थी कि इस शर्त को खारिज किया जाए।
1639568732 29
मालूम हो आर्यन खान को एनसीबी ने 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद ये मामला काफी लंबा चला। वहीं बेटे के गिरफ्तार होने के बाद शाहरुख खान शूटिंग छोड़कर स्कॉटलैंड से भारत चले आए थे और तब से लगातार उनकी पूरी लीगल टीम आर्यन को जमानत दिलाने की कोशिशों में लगी हुई थी।
1639568741 25
जमानत में रखी थी कई शर्तें…
भले ही आर्यन खान को 28 अक्टूबर को जमानत मिल गई हो, लेकिन इसके साथ कई सारी शर्तें जोड़ी गई थीं जिनमें से एक शर्त ये भी थी। ऐसे में उन्हें हर शुक्रवार सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच एनसीबी के दफ्तर में हाजिरी लगाने का आदेश दिया था। लेकिन अब कोर्ट के आदेश के बाद उन्हें ऐसा कुछ नहीं करना होगा। अपनी याचिका में, उन्होंने कहा था कि हर शुक्रवार को NCB दफ्तर आने के दौरान उन्हें मीडिया द्वारा घेर लिया जाता है और उन्हें पुलिस कर्मियों के साथ जाना पड़ता है।
1639568766 28
आर्यन खान की याचिका में कहा गया कि क्योंकि इस मामले की जांच दिल्ली में एक विशेष जांच दल के पास चली गई है, इसलिए मुंबई ऑफिस में लगाई जाने वाली हाजिरी में ढील दी जा सकती है।  
1639568895 30
क्रूज पार्टी से गिरफ्तार हुए थे आर्यन
याद हो, आर्यन खान को मुंबई के बीच पर एक क्रूज पार्टी में की गई छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था। इस दौरान शाहरुख खान के बेटे आर्यन पर प्रतिबंधित दवाओं के कब्जे, उपयोग, बिक्री और खरीद के आरोप लगे थे। उन पर साजिश करने और दूसरों को ड्रग्स लेने के लिए उकसाने का भी आरोप लगाया गया था। मगर फिर कोर्ट ने इन सभी बातों को खारिज कर दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।