वैशाली ठक्कर की सुसाइड पर बड़ा खुलासा, एक्ट्रेस को हैरास करता था पडोसी, सुसाइड नोट से खुला राज़ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वैशाली ठक्कर की सुसाइड पर बड़ा खुलासा, एक्ट्रेस को हैरास करता था पडोसी, सुसाइड नोट से खुला राज़

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की आत्महत्या की खबर जबसे सामने आई है हर कोई सदमे में है।

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर की आत्महत्या की खबर जबसे सामने आई है हर कोई सदमे में है। इस खबर पर किसी के लिए भी विश्वास कर पाना मुश्किल है कि इतनी फुल ऑफ़ लाइफ लड़की ऐसा कोई कदम उठा सकती है। लेकिन सच तो यही है कि वैशाली अब हमारे बीच नहीं है। संडे के दिन उन्होंने पंखे से फांसी लगाकर आप जान दे दी। 
1665987525 278631822 406418857598838 1276953763101311336 n
वही, अब सवाल ये उठ रहा है कि इतनी पॉपुलैरिटी, इतना फेम हासिल करने के बाद आखिर एक्ट्रेस को ऐसा कदम क्यों उठाना पड़ा? तो आपको बता दे, वैशाली ठक्कर ने सुसाइड क्यों किया, अभी इसकी जांच जारी है। सभी को ऐसा लग रहा है कि लव लाइफ में आई किसी प्रॉब्लम की वजह से एक्ट्रेस ने अपनी जान देने का फैसला किया होगा। आपको बता दे, इस बीच पुलिस ने इस केस को लेकर बड़ा दावा किया है। 
1665987502 258079382 337403161484713 5666138715184922401 n
दरअसल, एक्ट्रेस के पास से जो सुसाइड नोट बरामद किया गया है उससे काफी कुछ खुलासे होंगे। वही, पुलिस ने इस मामले पर खुलासा करते हुए बताया है कि वैशाली ठक्कर को उनके एक्स बॉयफ्रेंड परेशान कर रहे थे। पुलिस ने कहा, ‘जो सुसाइड नोट बरामद किया गया है, उसमें इस बात का जिक्र है कि वो तनाव में थीं। सुसाइड नोट के मुताबिक एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड उन्हें हैरास कर रहे थे। मामले की जांच जारी है।’

आपको बता दे, साइड नोट के आधार पर कहा जा रहा है कि वैशाली को उसके पड़ोसी राहुल नवलानी हैरेस कर रहे थे, जिनसे परेशान होकर एक्ट्रेस ने इतना बड़ा कदम उठा लिया। खबर के मुताबिक, राहुल एक बिजनसमैन हैं और वैशाली के आत्महत्या के बाद से पडोसी के घर पर ताला लगा हुआ है और वो फरार हैं।

1665986644 85fab23566e67fe85f4f1653f9bb9a98
रिपोर्ट्स की माने तो, वैशाली की किसी और से दिसंबर में शादी होने वाली थी, लेकिन राहुल उसे परेशान करता था। लेकिन अब पुलिस केस की जाँच कर रही है। पुलिस फिलहाल उसका पता लगाने की कोशिश कर रही है, उसके बाद उससे पूछताछ की जाएगी। साथ ही एक्ट्रेस के गैजेट्स की भी जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।