दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जिन्हे अलग अलग तरह की मुसीबतो का सामना करना पड़ता हैं। लेकिन ये मुसीबत सिर्फ आम लोगों की ही ज़िन्दगी में नहीं होती हैं बल्कि हमारे बॉलीवुड सेलेब्स को भी इन सब चीजों से गुजरना पड़ता हैं। दरअसल ये सब बातें हम इसलिए कर रहे हैं क्यों की आज स्टोरी में हम ऐसे ही फेमस फैशन डिज़ाइनर रोहित वर्मा की जीवन से जुडी एक सच्चाई के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसका खुलासा खुद रोहित ने किया हैं।
दरअसल ये बात सब जानते हैं की रोहित बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी कंट्रोवर्सी झेल चुके हैं। ‘बिग बॉस 3’ में अपना जलवा दिखा चुके रोहित वर्मा आए दिन निजी जिंदगी को लेकर कई तरह की बातें करते नजर आते हैं। रोहित यह बात पहले ही मान चुके हैं और बता भी चुके हैं कि वह कई अभिनेताओं के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं।लेकिन इन सब से हटके रोहित ने अब ऐसी बात कह दी जिसे सुनने के बाद मनोरंजन जगत में खलबली सी मच गई है।
दरअसल रोहित में अपने निज़ी जीवन की एक गहरी सच्चाई से पर्दा हटते हुए कहा हैं की उनका रेप हो चुका है। मीडिया से बात करते हुए रोहित ने अपने बचपन के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि ‘मैं बहुत अच्छी फैमिली से हूं, लेकिन मेरे घरवाले बहुत रूढ़ीवादी विचारों के हैं। हालांकि अच्छे परिवार में जन्म लेने के बाद भी मेरा बचपन बहुत बुरा था,और मेरे सगे अंकल ने मेरा रेप किया था।
आठ साल की उम्र में उन्होंने मेरे साथ ये हरकत की थी। वह मुझे साड़ी पहनाते थे, शरीर पर गरम मोम डालते थे और भी भयानक आपत्तिजनक हरकतें करते थे. यह सब तीन से चार साल तक चलता रहा. मैंने डर की वजह से कभी अपने माता-पिता को इस बारे में नहीं बताया।
वही इस दौरान जब जब डिजाइनर से पूछा गया कि क्या मेल एक्टर्स खुलकर बोलते हैं कि वे गे हैं या बाई सेक्शुअल हैं? इस पर रोहित ने जवाब देते हुए कहा, ‘मैं मानता हूं कि हर एक्टर बाई-सेक्शुअल है। कोई भी सीधा-साधा नहीं है।