मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित वर्मा का बड़ा खुलासा, बोले-अंकल ने मेरे साथ इस तरह से किया 'रेप' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित वर्मा का बड़ा खुलासा, बोले-अंकल ने मेरे साथ इस तरह से किया ‘रेप’

दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जिन्हे अलग अलग तरह की मुसीबतो का सामना करना पड़ता हैं।आज इस

दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जिन्हे अलग अलग तरह की मुसीबतो का सामना करना पड़ता हैं। लेकिन ये मुसीबत सिर्फ आम लोगों की ही ज़िन्दगी में नहीं होती हैं बल्कि हमारे बॉलीवुड सेलेब्स को भी इन सब चीजों से गुजरना पड़ता हैं। दरअसल ये सब बातें हम इसलिए कर रहे हैं क्यों की आज स्टोरी में हम ऐसे ही फेमस फैशन डिज़ाइनर रोहित वर्मा की जीवन से जुडी एक सच्चाई के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसका खुलासा खुद रोहित ने किया हैं। 
1662461876 271050714 284756357021607 8090247344452390700 n
दरअसल ये बात सब जानते हैं की रोहित बॉलीवुड इंडस्ट्री में काफी कंट्रोवर्सी झेल चुके हैं। ‘बिग बॉस 3’ में अपना जलवा दिखा चुके रोहित वर्मा आए दिन निजी जिंदगी को लेकर कई तरह की बातें करते नजर आते हैं। रोहित यह बात पहले ही मान चुके हैं और बता भी चुके हैं कि वह कई अभिनेताओं के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं।लेकिन इन सब से हटके रोहित ने अब ऐसी बात कह दी जिसे सुनने के बाद मनोरंजन जगत में खलबली सी मच गई है। 
1662461891 244433217 405192980975250 1282240162259099227 n
दरअसल रोहित में अपने निज़ी जीवन की एक गहरी सच्चाई से पर्दा हटते हुए कहा हैं की उनका रेप हो चुका है। मीडिया से बात करते हुए रोहित ने अपने बचपन के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि ‘मैं बहुत अच्छी फैमिली से हूं, लेकिन मेरे घरवाले बहुत रूढ़ीवादी विचारों के हैं। हालांकि अच्छे परिवार में जन्म लेने के बाद भी मेरा बचपन बहुत बुरा था,और मेरे सगे अंकल ने मेरा रेप किया था। 
1662461906 281851386 721431982538820 6834986367768025242 n
आठ साल की उम्र में उन्होंने मेरे साथ ये हरकत की थी। वह मुझे साड़ी पहनाते थे, शरीर पर गरम मोम डालते थे और भी भयानक आपत्तिजनक हरकतें करते थे. यह सब तीन से चार साल तक चलता रहा. मैंने डर की वजह से कभी अपने माता-पिता को इस बारे में नहीं बताया। 
1662461931 110185128 289603385591420 6453212278370341939 n
वही इस दौरान जब जब डिजाइनर से पूछा गया कि क्या मेल एक्टर्स खुलकर बोलते हैं कि वे गे हैं या बाई सेक्शुअल हैं? इस पर रोहित ने जवाब देते हुए कहा, ‘मैं मानता हूं कि हर एक्टर बाई-सेक्शुअल है। कोई भी सीधा-साधा नहीं है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।