चार्जशीट में हुआ बड़ा खुलासा: जैकलीन के पास प्राइवेट जेट,लग्जरी कार और हीरों के हार मिले गिफ्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चार्जशीट में हुआ बड़ा खुलासा: जैकलीन के पास प्राइवेट जेट,लग्जरी कार और हीरों के हार मिले गिफ्ट

बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों मुसीबत में फसती हुई नजर आ रही हैं। दरसअल कॉनमैन

बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री  जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों मुसीबत में फसती हुई नजर आ रही हैं।  दरसअल कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसी बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से ईडी ने पूछताछ की। जहां पूछताछ में अभिनेत्री ने बताया था कि उन्हें कॉनमैन सुकेश से कई उपहार मिले। इसके साथ ही सुकेश मे निजी जेट किराए पर लिया था और साथ ही उनके लिए एक हेलीकॉप्टर का सवारी भी बुक की थी।
1651390871 jacqueline fernandez 4 चार्टशीट में हुआ बड़ा खुलासा 
दरअसल ईडी की चार्टशीट से खुलासा हुआ है कि जैकलीन फर्नांडिस से सुकेश चंद्रशेखर ने दिसंबर 2020 से जनवरी 2021 के दौरान उनसे संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन अभिनेत्री ने उसकी कॉल का जवाब नहीं दिया था। वही अभिनेत्री ने आरोप लगाया कि सरकारी कार्यालय के किसी व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया था और उन्हें सुकेश चंद्रशेखर से संपर्क करने के लिए कहा था, जिन्हें वह शेखर रत्न वेला के नाम से जानती थीं।
1651390920 jacquline
सुकेश ने खुद को बताया था सन टीवी का मालिक
वही अभिनेत्री ने आगे बताया कि उन्होंने सुकेश से संपर्क किया, तो वो अपने परिवार के साथ ही अपनी पहचान सन टीवी के मालिक के रूप में दी। और उन्होंने यह भी कहा कि वह जयललिता के राजनीतिक परिवार से हैं और वे चेन्नई के ही रहने वाले हैं। वही जैकलीन ने बताया, सुकेश ने कहा था कि वह मेरे बहुत बड़े प्रशंसक हैं, और मुझे दक्षिण में फिल्में करनी का मौक़ा देंगे और सन टीवी के रूप में उनके पास कई परियोजनाएं ही हैं। एयर उस समय से ही दोनों संपर्क में आए थे।
1651390934 1 16a0849a4d2.2220481 4244730704 16a0849a4d2 large
महंगे ब्रांड्स के दिए गिफ्ट
वही जब ईडी ने उनसे सुकेश चंद्रशेखर से कोई उपहार मिलने के बारे में पूछा, तो जैकलीन फर्नांडिस ने एजेंसी को बताया कि उन्हें एक लिमिटेड एडिशन का परफ्यूम मिला है। इसके अलावा हर हफ्ते वीन एल्कलाइन पानी की बोतलें। हर दूसरे दिन फूल, अलग-अलग जगहों से चॉकलेट। गुच्ची, शनेल से तीन डिजाइनर बैग, गुच्ची के दो जिम वेयर, लूई वीटॉन के जूते, दो डायमेंड इयररिंग, मल्टी कलर स्टोन के दो ब्रेसलेट और हेमीज ब्रेसलेट मिला था। इसके अलावा नौ-नौ लाख की तीन बिल्लियां और अरबी घोड़ा भी दिया था, जिसकी कीमत 52 लाख रुपये थी।  
मिनी कूपर कार भी मिला था गिफ्ट 
1651390969 frk74bfucamzpmb
इतना ही नहीं आगे जैकलीन ने बताया कि सुकेश की ओर से उन्हें एक मिनी कूपर भी मिला था, लेकिन उसे  कुछ समय बाद उसने वापस ले लिया था। वही मिनी कूपर कार के बारे में पूछे जाने पर जैकलीन ने कहा, मैंने ही उससे कार को वापस लेने के लिए कहा था, क्योंकि मैं उसे स्वीकार नहीं करना चाहती थी। उसके मना करने पर मैंने कार को अपने दोस्त के घर पार्क किया और चाबी गार्ड को दे दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।