Gadar 2 की कहानी में आया बड़ा बदलाव, प्यार के खातिर सभी हदों को पार करेंगे 'तारा सिंह', अपडेट्स जानकर रह जाएंगे दंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Gadar 2 की कहानी में आया बड़ा बदलाव, प्यार के खातिर सभी हदों को पार करेंगे ‘तारा सिंह’, अपडेट्स जानकर रह जाएंगे दंग

बॉलीवुड की कुछ फ़िल्में ऐसी है जिनके आगे की कहानी जानने के लिए फैंस काफी इंतजार करते हैं।

बॉलीवुड की कुछ फ़िल्में ऐसी है जिनके आगे की कहानी जानने के लिए फैंस काफी इंतजार करते हैं। इन्ही फिल्मों की लिस्ट में 2001 में रिलीज हुई सनी देओल और अमीषा पटेल की सुपरहिट फिल्म गदर भी शामिल हैं। दरअसल इस फिल्म की अलग लेवल की फैन फोल्लोविंग हैं। ऐसे में जब फैंस को इसके दूसरे पार्ट के बारे में जानकारी मिली थी तब वो ख़ुशी से झूम उठे थे। ऐसे में अब फिल्म को लेकर एक और गुड न्यूज़ सामने आ रही हैं। जहां अब फिल्म की कहानी लीक होने की खबरें सामने आ रही हैं। जहां कहा जा रहा कि इस बार तारा सिंह पाकिस्तान अपने बेटे के लिए जाएगा। 
1684490400 gadar 2 mayapuri
बता दे की फिल्म की एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में ‘गदर 2’ की कहानी में आए बदलाव के बारे में बात करती हुई दिखी हैं। ऐसा एक्ट्रेस कहानी पर जोड़ डालते हुए यह कहते दिखी है की- उनकी फिल्म किसी तरह की नफरत नहीं बल्कि सिर्फ प्यार फैलाती है। 
1684490417 297978844 173891858538949 107155419557330378 n
गदर का उदाहरण देते हुए एक्ट्रेस कहती हैं, एक मुस्लिम महिला एक हिंदू से शादी करती है लेकिन अपना धर्म नहीं भूलती। अमीषा पटेल फिर गदर को लेकर कहती हैं कि सिर्फ इतना ही नहीं सनी देओल का कैरेक्टर तारा सिंह भी अपने प्यार के लिए इस्लाम अपना लेता है। 
1684490438 262003463 1055944238533384 4748921950732723107 n
बता दे की गदर 2 में गदर की ही कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा। जहां फिल्म को समझने में ज्यादा समस्या ना हो इस वजह से फिल्म के स्टार कास्ट भी पहले वाले ही रखे गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में दिखाया जाएगा कि तारा और सकीना का बेटा जीते अब सैनिक बनकर देश की सेवा कर रहा है. फिल्म की कहानी इस बार 1971 में हुई भारत-पाकिस्तान की वॉर के इर्द-गिर्द घूमती दिखेगी। 
1684490452 gadar21593005593
बात दे की गदर 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। साथ ही फिल्म से जुडी हर छोटी से छोटी अपडेट जानने के लिए भी उत्सुक रहते हैं। गदर 2 में सनी देओल और अमीषा पटेल लीड रोल में नजर आएंगे। 
मालूम हो, गदर साल 2001 में रिलीज हुई थी और आमिर खान की ऑस्कर नॉमिनेटेड लगान से टक्कर ली थी। इस फिल्म के सीक्वल में तारा सिंह और सकीना के बेटे का किरदार उत्कर्ष शर्मा निभाते दिखाई देंगे।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।