Bigg Boss के शो में आने के बाद चमक उठी इन 6 लोगों की किस्मत,बन गए सुपरस्टार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bigg Boss के शो में आने के बाद चमक उठी इन 6 लोगों की किस्मत,बन गए सुपरस्टार

इंतजार की घडिय़ा खत्म होने के बाद अब Bigg Boss के नए सीजन का आगाज शुरू हो गया

इंतजार की घडिय़ा खत्म होने के बाद अब Bigg Boss के नए सीजन का आगाज शुरू हो गया है। जहां इस शो से दर्शकों को ढेर सारा ड्रामा देखने को मिलता है वहीं इसी शो के जरिए कुछ सितारों को ऐसा प्लेटफॉर्म मिला है जिसपर आने के बाद उन्होंने और भी ज्यादा बेहतरीन जिंदगी की शुरूआत करी है। बता दें कि बिग बॉस में आने के बाद कई लोगों की लाइफ में इस तरीके के जबरदस्त बदलाव देखने को मिले जिसे कभी सोचा नहीं जा सकता। तो आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ कंटेस्टेंट्स पर।

bigg boss 1

1.सनी लियोनी

Bigg Boss 6 में आने के बाद सनी लियोनी ने लोगों के होश ही उड़ा दिए थे। बिग बॉस ने सनी लियोनी की लाइफ में इस कदर खुशियों की बोछार कर दी कि मानो आज सनी बॉलीवुड का एक जाना-माना मशहूर चेहरा है। बिग बॉस में आने के बाद सनी को महेश भट्ट ने पहली फिल्म ऑफर करी थी।

Screenshot 2 46

2.मनवीर गुर्जर

नोएडा के गाँव से आए मनवीर गुर्जर ने पिछले साल Bigg Boss के घर में एक कॉमनर के तौर पर एंट्री की थी। देखते ही देखते मनवीर ने लाखों-करोड़ों दिल जीत लिए। इतना ही नहीं अपनी मेहनत और लगन से मनवीर ने बिग बॉस 10 का खिताब भी अपने नाम कर लिया। बता दें कि बहुत जल्द मनवीर बॉलीवुड में भी डेब्यू करने वाले हैं।

manveergurjar wins bigg boss 10 30 1485720650

3.एली अवराम

टीवी की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं अली अवराम। लेकिन उन्हें Bigg Boss ने काफी ज्यादा सपोर्ट किया है। अली अवराम बिग बॉस के सीजन 7 में नजर आई थी। जिसके बाद उनकी वह काफी ज्यादा फेमस हो गई। इतना ही नहीं बिग बॉस से बाहर आने के बाद एक्टे्रस ने मिकी वायरस,किस किस को प्यार करूं और नाम शबाना जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया।

elli 041013 1

4.वीणा मलिक

Bigg Boss के अब तक के सभी सीजन्स में से वीणा सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही है। घर की सबसे विवादित कंटेस्टेंट के तौर पर लोगों का ध्यान अपने ओर खींचने वाली वीणा इस शो के बाद टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा बन गई।

1 14 2

5. गौतम गुलाटी

Bigg Boss 8 के विनर रह चुके गौतम गुलाटी ने शो जीतने के बाद अजहर और बहन होगी तेरी कई सारी फिल्मों में काम किया है।

gautam gulati 0225588

6.सपना चौधरी

हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी उत्तर भारत में किसी भी तरह की पहचान की मोहताज नहीं हैं। लेकिन बिग बॉस में आने बाद सपना चौधरी एक नेशनल स्टार के रूप में नजर आने लगी हैं। Bigg Boss से बाहर निकलने के बाद सपना को बॉलीवुड से भी काम मिलने लगा और वह एक गाने के साथ-साथ फिल्म में भी दिखाई दे चुकी हैं।

Screenshot 1 55

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।