बिग बॉस 11: अर्शी खान की ज़िन्दगी का ये घिनौना सच प्रियांक ने खोला, सुनकर पानी-पानी हो गयी अर्शी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस 11: अर्शी खान की ज़िन्दगी का ये घिनौना सच प्रियांक ने खोला, सुनकर पानी-पानी हो गयी अर्शी

NULL

टीवी का सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस सीजन 11 में प्रियांक शर्मा ने घर में दुबारा से एंट्री मार ली है। प्रियांक शर्मा के शो में दुबारा से आने पर घर में एक अलग सा मौहाल बन गया है। घर में कुछ लोग ऐसे हैं जो प्रियांक के आने की वजह से खुश हैं तो दूसरी तरफ ऐसे भी घरवाले हैं जो प्रियांक के आने से बिल्कुल भी खुश नहीं है। हाल ही में बिग बॉस सीजन 11 के एक एपिसोड में सब ने ही देखा है कि प्रियांक के आने से घर का माहौल एकदम से बदल गया है।

Priyank

प्रियांक शो से पहले और दूसरे हफ्ते में ही बाहर हो गया था। वह घर के बाहर 10 से 15 दिन तक बाहर ही रहा था। प्रियांक ने इस दौरान घर के काफी सारे कंटेस्टेंट के बारे में बहुत सी बातों का पता लगाया है। जिसके चलते वह दुबारा यह सारे विवाद दुबारा से सुर्खियों में आ सकते हैं। कुछ दिन पहले बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया था जो करते समय अर्शी खान और सपना चौधरी में बहस हो गई थी। यह बहस काफी ज्यादा हो गई थी एक तरह से यह लड़ाई का रुप ले रही थी।

Priyank

उसके बाद फिर प्रियांक ने अपना गेम खेलना शुरू कर दिया उसने मौके का फायदा उठाते हुए उन्होंने सपना से कहा अर्शी खान के एक ऐसे सच के बारे में बताया जिसको सुनते ही अर्शी एकदम भौंचका रह गई। जब सपना और अर्शी की बहस चल रही था तो प्रियांक ने सपना से कहा कि वह अर्शी को सिर्फ दो ही शब्द बोले। सपना ने वैसा ही करा और अर्शी को दो शब्द बोने पुणे और गोवा। उसके बाद जैसे ही अर्शी ने सुना वह एकदम चुप हो गर्ई और बार-बार प्रियांक के पास जाकर पूछने की कोशिश करती रहीं।

BIGG BOSS

वह यह जानना चाहतीं थी कि प्रियांक ने सपना को क्या बोला है। लेकिन प्रियांक इस बार तो पूरा गेम बाहर से ही समझ कर आएं है और वह भी अर्शी से बार-बार यही बोल रहे थे कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता है। पुणे और गोवा का क्या पूरा मामला है अब तो आप और हम भी जानना चाहते हैं जिसकी वजह से अर्शी को पहली बार हमने हैरान होते हुए देखा है।

 Big Boss 11

आज हम आपको अर्शी की जिंदगी से जुड़ा यही सच बताने जा रहे हैं जो कि पूरी सच्चाई खोलता है। आप भी अर्शी के इस सच पर यकीन नहीं कर पाएंगे। अर्शी का नाम पुणे के एक सेक्स रैकेट से जुड़ा हुआ था। एक खबर के अनुसार साल 2016 में पुणे की पुलिस को ऐसा लगा था कि अर्शी खान इस सेक्स रैकेट से जुड़ी हुई हैं।

Arshi Khan

इस रैकेट में विपूल दहल नाम के इंसान को इसका एंजेट बताया गया था। पुलिस ने विपूल दहल को गिरफ्तार भी कर लिया था। बता दें कि इसके बाद विपुल दहल और अर्शी खान का एक ऑडियो क्लिप भी सामने आ गया था। इस ऑडियो से यह पता लग रहा था कि वह किसी क्लाइंट की तलाश में थी।

Arshi Khan

अर्शी खान सिर्फ पुणे में ही फेमस है उसका नाम गोवा के सेक्स रैकेट में भी जुड़ा था। बता दें कि अर्शी खान को गोवा पुलिस ने एक फाइवा स्टार होटल से गिरफ्तार किया था। अर्शी खान पुलिस को इस बात पर यकीन दिला गईं कि उनका ऐसी चीजों में किसी भी तरह का हाथ नहीं है। वह काफी शरीफ घर से आती हैं। जब यह विवाद हुआ तो उसके बाद अर्शी जल्दी से मुंबर्ई वापस आ गईं थी।

Arshi Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।