बिग बॉस 11 : पुनीश और बंदगी ने खुलेआम लिपलॉक करके की सारी हदें पार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस 11 : पुनीश और बंदगी ने खुलेआम लिपलॉक करके की सारी हदें पार

NULL

बिग बॉस 11 का यह सीजन सच में बाकी सारे सीजन से काफी अलग है। सारी हदें पार कर चुकें घर के यह अनोखे सदस्य अब अपने असली रंग में आ चुके हैं। इस बार के सीजन में घर के अंदर ऐसे करनामे हो रहे हैं जिसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता है। हाल ही में बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंस पुनीष और बंदगी कालरा में बहुत सुर्खियों में बने हुए हैं।

Punishish Bandagiआपको बता दें कि पुनीष और बंदगी के लिपलॉक और बेहद गंदे सीन के बाद बंदगी ने पुनीष के टच को लेकर बहुत से राज खोले हैं। लेकिन मामला अभी यहीं खत्म नहीं हो जाता है। अब तो यह दोनों खुले आम बिना किसी के डर और परवाह किए बिना ही एक -दूसरे को किस करते हुए नजर आ रही हैं।

 Big Boss 11

जिसके बाद से ही घर के बाकी सदस्यों ने भी इसे शर्मनाक करार दिया है। बिग-बॉस 11 में कपल बन चुके पुनीष शर्मा और बंदगी कालरा इन दिनों एक-दूसरे से बेहद करीब होने की वजह से खूब चर्चा बटोर रहें हैं। आपको बता दें कि इन्हें एक बार फिर इन दोनों को लिपलॉक करते देखा गया है हाल ही में बिग बॉस में कैप्टन पुनीष के संचालन में सभी कंटेस्टेंट को रॉकेट लग्जरी टास्क करना था।

 Big Boss 11

इस टास्क में पुनीष की घर के सभी कंटेस्टेंट पर नजर रखने की जिम्मेदारी थी अब देखना यह दिलचस्प होगा कि सभी नियमों के साथ टास्क कैसे पूरा होगा। लेकिन वहीं पुनीष बीच में बार-बार टास्क लोकेशन को छोड़कर घर के अंदर बंदगी से मिलने का मौका ढूंढ रहे हैं।

 Big Boss 11

बात यहीं पर ही नहीं खत्म होती है जैसे ही बिग बॉस के घर में लाइट बंद हुई दोनों एक बार फिर रोमांस करते दिख रहे हैं। आपको बता दें एक बार फिर से बंदगी और पुनीष सारी हदे पार करते हुए कैमरे के बिल्कुल समाने दोनों खुलेआम ही लिपलॉक कर रहें हैं बिना किसी की परवाह किए बिना अपने लवी-डवी मूमेंट को शेयर कर रहे हैं।

 Big Boss 11

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।