बिग बॉस 11: ढिंचैक पूजा और हिना खान की फीस जानकर उड़ जायेंगे आपके होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस 11: ढिंचैक पूजा और हिना खान की फीस जानकर उड़ जायेंगे आपके होश

NULL

बिग बॉस सीजन 11 आजकल छोटे पर्दे पर काफी सुर्खियों में चल रहा है। बिग बॉस का यह सीजन जब से शुरू हुआ है तब से ही दर्शकों को यह काफी पसंद आ रहा है। बिग बॉस 11 जब से शुरू हुआ है तब से उसमें कुछ न कुछ नया ही हो रहा है। बिग बॉस 11 में ढिंचैक पूजा की एंट्री हो चुकी है। ढिंचैक पूजा घर में वाइल्ड कार्ड के तौर पर आई हैं। सलमान खान ने शनिवार को ढिंचैक पूजा से सारे घरवालों से मिलवाया था।

2 182

ढिंचैक पूजा अपने गानों से इंटरनेट पर काफी इंटरनेट सेंसेशन बनी हैं। पूजा के रूप में बिग बॉस को अपने इस सीजन का पहला वाइल्ड कार्ड केटेस्टेंट मिला है। खबरें तो यह भी आ रही थीं कि बिग बॉस शो के निर्माता पूजा को शो के शुरूआत में ही लेना चाहते थे लेकिन पहले बात बन नहीं पाई थी।

3 137

अब पूजा ने घर में एंट्री ले ली है और अब देखना दिलचस्प रहेगा कि पूजा अपनी अदाओं और मस्तमौला अंदाज से लोगों को अपना दिवाना बना पाती हैं या नहीं। खबरों की माने तो पहले शो में कम फीस मिलने की वजह से पूजा नहीं आ रही थी। पूजा ने जब अपने कॉन्ट्रेक्ट में अपनी फीस देखी तो वह बिल्कुल भी खुश नहीं थी।

4 122

पूजा की फीस के चलते शो के निर्माताओं ने फैसला किया कि वह पूजा की फीस बढ़ाएंगें। फिर शो के निर्माताओं ने पूजा को वापस से बुलाया। अब जो शो के निर्माता पूजा को फीस दे रहे हैं उसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

7 49

पूजा को बिग बॉस केनिर्माता ने बढ़ी हुर्ई फीस के साथ दुबारा बुलाया तो उन्होंने बिल्कुल भी देरी नहीं करी और एकदम हां बोल दिया।

5 79

खबरों के माने तो पहले से ही बाते आ रहीं थी कि हिना खान सबसे ज्यादा शो में फीस ले रही हैं। हिना को शो में हर हफ्ते के हिसाब से 7 से 8 लाख की फीस ले रही हैं।

6 61

हिना के बाद हितेन का नाम आ रहा है कि वह हर हफ्ते के हिसाब से दूसरे स्थान पर फीस ले रहे हैं। शो में हितेन की 7.5 लाख फीस है। अगर कोम्मोनेर्स की बात करें तो उनकी फीस 25 से 50 हजार के आगे-पीछे घूम रही है।

8 36

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।