बिग बॉस 11 : ढिंचैक पूजा ने घरवालों पर बनाया नया गाना, देखे ये वीडियो... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस 11 : ढिंचैक पूजा ने घरवालों पर बनाया नया गाना, देखे ये वीडियो…

NULL

बिग बॉस का जब से 11 सीजन शुरू हुआ है तभी से सुर्खिया बटोर रहा है। और बात करें बिग बॉस सीजन 10 की तो उसमें ऐसा कु छ नहीं देखने को मिला जितना दिलचस्प बिग बॉस सीजन 11 है। एक तरह से यह बात भी कही जा सकती है कि बिग बॉस के अभी तक के सीजन में यह 11वां सीजन काफी विवादों भरा है। टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 11’ का 1 महीना पूरा होने वाला है।

Big Boss 11,

बिग बॉस 11 के कल के यानि शक्रुवार के एपिसोड में ढिंचैक पूजा ने बिग बॉस के घरवालों पर एक नया गाना बना लिया है। इस गाने को ढिंचैक पूजा ने खुद गाया है। ढिंचैक पूजा ने इस गाने में होस्ट सलमान खान से लेकर बिग बॉस के सारे घरवालों के बारे में बताया है।

Big Boss 11,

हर कंटेस्टेंट के बारे में ढिंचैक पूजा ने जिक्र किया है। बता दें कि यह गाना बन चुका है और बिग बॉस ने इस गाने को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।

इस गाने में ढिंचैक पूजा ने सभी घरवालों के ऊपर एक-एक लाइन बोली है और उन लाइन में सबकी अच्छाई-बुराई दोनों के बारे में जिक्र है। आपने भी इस वीडियो को देखा होगा तो बिग बॉस के सारे घरवालों ने इस गाने को बहुत अच्छे से एन्जॉय किया है। गाने का टाइटल है ”यह है बिग बॉस”।

Big Boss 11,

ढिंचैक पूजा के जैसे और भी गाने हैं जिसमें सुर-ताल दूर-दूर तक नहीं नजर आता है उसी तरह इस गाने में भी उनके सुर-ताल तो कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। लोग ढिंचैक पूजा के इस गाने पर पहले की ही तरह अपने रिक्सेंशन दिए हैं।

Big Boss 11,

बिग बॉस के घर में ढिंचैक पूजा वाइल्ड कार्ड के तौर पर आईं हैं। जब से ढिंचैक पूजा शो में आईं है तब से ही वह किसी न किसी तरह से सुर्खियों में आई रही है। जुओं को लेकर भी ढिंचैक पूजा सुर्खियों में बनी हुई है। अपने गानों को तो लेकर वह सुर्खियों में हमेशा से ही है और अब घर के अंदर भी गानों को लेकर सुर्खियों में है।

Big Boss 11,

इस गाने के दौरान भी घर में लड़ाई हुई है। सपना चौधरी पर ढिंचैक पूजा ने एक कमेंट कर दिया था जिसके चलते सपना ढिंचैक पूजा पर भड़क गई थी। सपना ने पूजा को चेतावनी देते हुए कहा कि मेरी बीमारी को इस खेल में मत लाओ।

Big Boss 11,

ढिंचैक पूजा की एंट्री होते ही घरवालों ने उन्हें पहले ही हफ्ते में जेल में डाल दिया था। घरवालों के अनुसार उन्होंने अच्छे से टास्क नहीं किय था इसी वजह से घरवालों ने ढिंचैक पूजा को खराब परफॉर्म करने के चलते जेल की सजा सुनाई थी।

Big Boss 11,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।