बिग बॉस 11: घर से निकलने के बाद इस फिल्म का ऑफर मिला हिना खान को - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस 11: घर से निकलने के बाद इस फिल्म का ऑफर मिला हिना खान को

NULL

हिना खान बिग बॉस में आने से पहले भी 8 साल तक पॉपुलर टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम कर चुकीं हैं। हिना ने इस शो में अक्षरा का किरदार निभाया था अक्षरा का यह किरदार इनता फेमस हुआ कि वह छोटे पर्दे की फेवरेट बहू में से एक जाने जानी लगी थी। शो में जाने के पहले ही दिन से हिना सुर्खियां बटोर रही हैं।

 Hina Khan

खबरों के अनुसार तो हिना अब बिग बॉ के घर में आपना असनी रूप दर्शको को बेखुबी दिखा ही चुकीं हैं। अब हिना बिग बॉस के घर से निकलने के बाद उनको एक फिल्म का ऑफर आया है।

 Hina Khan

लेकिन हाल ही में हिना ने शो के अंदर एक नया खुलासा किया है, जिसने सभी को चौंका दिया है। दरअसल हिना एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह  टीवी के प्रड्यूसर विकास गुप्ता के साथ शेयर किया है। उन्होंने विकास को यह बताया कि वह फिल्म के डायरेक्टर का नाम नहीं ले सकती हैं लेकिन वह इस घर से निकलने के बाद ही इस फिल्म की शूटिंग को शुरू कर देंगी।

Part 1 : Hina’s plans after Bigg Boss Follow @biggbossinsta

A post shared by BIGG BOSS (OFFICIAL) (@biggbossinsta) on

Part 2 : Hina’s plans after Bigg Boss Follow @biggbossinsta

A post shared by BIGG BOSS (OFFICIAL) (@biggbossinsta) on

हिना का कहना है कि उन्हें इस फिल्म के साथ एक वेब सीरीज का भी ऑफर आ चुका है। तो वहीं विकास गुप्ता ने बताया कि उनके बिग बॉस में आने के कारण उनके कई बड़े प्रोजेक्ट्स का काम भी रूका हुआ है।

 Hina Khan

साथ ही अब वह प्रियांका शर्मा के साथ 20 दिनों का एक प्रोजेक्ट करने का रहे हैं। आपको बता दें कि इस सप्ताह बिग बॉस के नॉमिनेशन टास्क में हिना खान भी नोमिनेटेड है। जबकि उन्हें बचाने के लिए में लव त्यागी ने अपने माथे पर जीरो तो लिखवा ही लिया है

bigg boss 11

लेकिन उन्होंने कुछ देर बाद ही इसे छुपाने की भी पूरी कोशिश की जिसके चलते वह अगले हफ्ते के नोमिनेटेड हो चुकी हैं। खुद को बचाने के लिए हिना ने अपने पसंदीदा टॉय को भी खुद से अलग कर दिया था।

 Hina Khan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।