टीवी की दुनिया
का सबसे पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का
उल्टा चश्मा‘ लंबे समय से चले आ रहा है। यह शो बीते कई सालों से दर्शकों
का मनोरंजन कर रहा है। यह शो एक ऐसा शो है जिसे पूरी फैमिली साथ एंजॉय करती है ।
इन दिनों यह शो खासा सुर्खियों में बना हुआ है। खबरें आ रही है कि शो में टप्पू का
रोल निभाने वाले राज अनादकट जल्द ही शो को अलविदा कहने वाले है। हालांकि शो के
मेकर्स ने इस बात को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं दिया है।
मीडिया रिपोर्ट
की मानें तो शो में भिड़े का किरदार निभाने
वाले मंदार चंदवाकर ने कहना है
कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं कि राज ने शो छोड़ा है या नहीं, लेकिन शायद कुछ हेल्थ इश्यूज के चलते राज पिछले
कुछ दिनों से शो की शूटिंग पर नहीं आ रहे है, जिस कारण से उन्हें सेट पर नहीं देखा गया है ।
लंबे समय से चले
आ रहे इस शो को मानो किसी की नजर लग गई है। एक के बाद एक लोग इस शो को छोड़ रहे है
या फिर रिप्लेस किए जा रहे है। हाल ही में शो में तारक मेहता का किरदार निभाने
वाले शैलेष लोढ़ा ने भी शो को अलविदा कह दिया था। शैलेष ने लंबे वक्त तक तारक मेहता
का रोल निभाया लेकिन उनके शो छोड़ने की खबर ने उनके फैंस को मायूस कर दिया । शैलेष
के बाद अब टप्पू का किरदार निभाने वाले राज के शो के छोड़ने की खबर पर सबका मानना
है कि अब शो में पहली वाली बात नहीं रह जाएगी ।
दया बेन एक ऐसा किरदार है
जो शो की जान माना जाता रहा है। शो में दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी
ने सालों पहले इस शो को अलविदा कह दिया था । दिशा ने जब इस शो को छोडा तो फैंस को
यकीन ही नहीं हुआ। सबको लगा कि अब उनके बिना यह शो कैसे चलेगा। सब उम्मीद लगाए
बैठे थे कि दयाबेन की शो में वापसी हो जाए लेकिन शो के मेकर्स ने बताया कि दिशा अब
दोबारा शो का हिस्सा नहीं होगी। लेकिन हाल ही में खबर आई कि दयाबेन के कैरेक्टर के
लिए ऑडिशन हो रहे है । अब दयाबेन के किरदार की तो शो में वापसी हो जाएगी लेकिन
दिशा की तरह उस किरदार को निभाने किसी चुनौती से कम नहीं होगा । दिशा के बाद शैलेष और अब राज का शो को छोड़ना फैंस के लिए किसी
झटके से कम नहीं है ।
आपको बता दे कि राज
अनादकट ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के साथ भी फोटो शेयर कर बताया कि वो एक बड़े
प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और जल्द ही इसके बारे में सबको बताएंगे। अब शो छोड़ने
की वजह यह है या फिर इसके पीछे कोई और ही बात है य़ह वक्त आने पर ही पता चलेगा ।