तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फैंस को बड़ा झटका , तारक के बाद टप्पू ने कहा शो को बाय बाय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फैंस को बड़ा झटका , तारक के बाद टप्पू ने कहा शो को बाय बाय

टीवी की दुनिया का सबसे पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लंबे समय से चले आ रहा

टीवी की दुनिया
का सबसे पॉपुलर शो
तारक मेहता का
उल्टा चश्मा
लंबे समय से चले आ रहा है। यह शो बीते कई सालों से दर्शकों
का मनोरंजन कर रहा है। यह शो एक ऐसा शो है जिसे पूरी फैमिली साथ एंजॉय करती है ।
इन दिनों यह शो खासा सुर्खियों में बना हुआ है। खबरें आ रही है कि शो में टप्पू का
रोल निभाने वाले राज अनादकट जल्द ही शो को अलविदा कहने वाले है। हालांकि शो के
मेकर्स ने इस बात को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं दिया है।

1656759103 bhide 2

मीडिया रिपोर्ट
की मानें तो शो में
भिड़े का किरदार निभाने
वाले
मंदार चंदवाकर ने कहना है
कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं कि राज ने शो छोड़ा है या नहीं
, लेकिन शायद कुछ हेल्थ इश्यूज के चलते राज पिछले
कुछ दिनों से शो की शूटिंग पर नहीं आ रहे है,  जिस कारण से उन्हें सेट पर नहीं देखा गया है ।

1656757557 shailesh and tappu

लंबे समय से चले
आ रहे इस शो को मानो किसी की नजर लग गई है। एक के बाद एक लोग इस शो को छोड़ रहे है
या फिर रिप्लेस किए जा रहे है। हाल ही में शो में तारक मेहता का किरदार निभाने
वाले शैलेष लोढ़ा ने भी शो को अलविदा कह दिया था। शैलेष ने लंबे वक्त तक तारक मेहता
का रोल निभाया लेकिन उनके शो छोड़ने की खबर ने उनके फैंस को मायूस कर दिया । शैलेष
के बाद अब टप्पू का किरदार निभाने वाले राज के शो के छोड़ने की खबर पर सबका मानना
है कि अब शो में पहली वाली बात नहीं रह जाएगी ।

1656759279 disha 2

दया बेन एक ऐसा किरदार है
जो शो की जान माना जाता रहा है। शो में दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी
ने सालों पहले इस शो को अलविदा कह दिया था । दिशा ने जब इस शो को छोडा तो फैंस को
यकीन ही नहीं हुआ। सबको लगा कि अब उनके बिना यह शो कैसे चलेगा। सब उम्मीद लगाए
बैठे थे कि दयाबेन की शो में वापसी हो जाए लेकिन शो के मेकर्स ने बताया कि दिशा अब
दोबारा शो का हिस्सा नहीं होगी। लेकिन हाल ही में खबर आई कि दयाबेन के कैरेक्टर के
लिए ऑडिशन हो रहे है । अब दयाबेन के किरदार की तो शो में वापसी हो जाएगी लेकिन
दिशा की तरह उस किरदार को निभाने किसी चुनौती से कम नहीं होगा । दिशा के बाद
शैलेष और अब राज का शो को छोड़ना फैंस के लिए किसी
झटके से कम नहीं है ।

1656757592 raj with ranveer

आपको बता दे कि राज
अनादकट ने बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के साथ भी फोटो शेयर कर बताया कि वो एक बड़े
प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और जल्द ही इसके बारे में सबको बताएंगे। अब शो छोड़ने
की वजह यह है या फिर इसके पीछे कोई और ही बात है य़ह वक्त आने पर ही पता चलेगा ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।