'अरे, Twitter मालिक भैया..' Elon Musk के आगे हाथ जोड़कर खास रिक्वेस्ट करते दिखे Amitabh Bachchan - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘अरे, Twitter मालिक भैया..’ Elon Musk के आगे हाथ जोड़कर खास रिक्वेस्ट करते दिखे Amitabh Bachchan

अमिताभ बच्चन अपने विनम्र व्यवहार को लेकर जाने जाते हैं, इसके अलावा वह अपने मजेदार अंदाज के लिए

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अबतक के अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्म दी है। अपनी दमदार आवाज और शानदार अभिनय के दम पर वो सालों से सिनेमा जगत पर राज कर रहे हैं। बिग बी फिल्मों के अलावा हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखते हैं। वो सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी खूब एक्टिव रहते हैं।
1681990165 amitabh bachchan tested negative for covid 19 c4324d6a 03ca 11eb be8a af0c9ba615fa 1614577251208 1614577256768 1620636833771
इनके अलावा वो रोजाना अपना व्लॉग लिखना भी कभी नहीं  भूलते हैं जिस पर वो कुछ ना कुछ अपडेट देते रहते हैं। मगर कभी भी उनसे लिखने में गलती भी हो जाती है जिसे वो सुधार नहीं सकते हैं। ऐसे में अब अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया के जरिए ट्वीटर सीईओ एलन मस्क से एक खास रिक्वेस्ट की है। 
1681990173 elon musk twitter takeover 2
जैसा की सभी जानते है कि बिग बी काफी विनम्र व्यवहार के इंसान है लेकिन वो इससे कई ज्यादा अपने मजेदार अंदाज के लिए फैंस के बीच फेमस हैं। अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर एलन मस्क को ऐसे ही मजेदार अंदाज में एक बात कही है। अपनी इसी बात की वजह से एक्टर एक बार फिर खबरों में आ गए हैं।
1681990182 indian actor amitabh bachchan 2013
अमिताभ बच्चन ने ट्वीटर पर लिखा, “अरे, ट्विटर मालिक भैया, ये ट्विटर पर एक एडिट बटन भी लगा दो प्लीज!!! बार बार जब गलती हो जाती है, और शुभचिंतक बताते हैं हमें, तो पूरा ट्वीट डिलीट करना पड़ता है, और गलत ट्वीट को ठीक कर के फिर से छापना पड़ता है। हाथ जोड़ रहे हैं। इसके आगे उन्होंने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी लगाया है।”
1681990248 screenshot 17
अमिताभ बच्चन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों साउथ एक्टर प्रभास की मच-अवेटेड फिल्म प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में प्रभास के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा उनके मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति का अगला सीजन भी जल्द शुरू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।