'KBC' को लेकर Big B ने दिया बड़ा अपडेट, कैसा होगा अगला सीजन? तैयारियां शुरू - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘KBC’ को लेकर Big B ने दिया बड़ा अपडेट, कैसा होगा अगला सीजन? तैयारियां शुरू

अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नए सीजन की तैयारियों का किया खुलासा

बिग बी ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के नए सीजन की तैयारियों की जानकारी दी और बताया कि पहला प्रोमो रजिस्ट्रेशन के लिए होगा। साथ ही, उन्होंने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लोगों को जागरूक और जिम्मेदार ड्राइविंग के लिए प्रोत्साहित किया।

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के अगले सीजन की तैयारियां शुरू हो गई हैं और ‘पहला कदम’ प्रोमो है। अभिनेता ने अपने ब्लॉग पर लिखा, “काम ही व्यक्ति के भाग्य का निर्धारक है और अगले सीजन के लिए शो की तैयारियां पूरी गंभीरता से शुरू हो गई हैं, इसलिए पहला कदम रजिस्ट्रेशन के लिए आमंत्रण का प्रोमो होगा।”

AmitabhBachchanKaunBanegaCrorepati

फिल्म या टीवी सीरीज

उन्होंने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर तीन तस्वीरें भी साझा कीं। एक तस्वीर में वह सोफे पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद उन्होंने बताया कि किस तरह वह फिल्म या सीरीज देखते हुए पूरी तरह तल्लीन हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि क्या यह सभी के साथ होता है या सिर्फ मेरे साथ होता है। जब हम कोई फिल्म या टीवी सीरीज देखते हैं, तो उसमें तल्लीनता का प्रतिशत इतना बड़ा होता है कि कुछ समय बाद आप फिल्म के किरदार की तरह बनने और व्यवहार करने लगते हैं।

amitabh bachchan is the host of kbc 15 141703385

ईद उल फितर की शुभकामनाएं

अभिनेता ने अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स, जिन्हें वह प्यार से अपना विस्तृत परिवार कहते हैं, उन्हें चैत्र सुखलदी, गुड़ी पड़वा, उगादि और ईद उल फितर की शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा कि इस शुभ अवसर की बधाई सभी को खुशी और आनंद प्रदान करने वाली हो। सऊदी के कुछ हिस्सों में चांद देखा गया है और इस त्यौहार के दिन की शुभकामनाएं। इन सभी उत्सवों के संगम में ऐसी शानदार भावनाएं हैं जो पूरी मानवता में फैलती हैं। हम सभी को अप्रतिबंधित एकजुटता की भावना देती हैं।

‘Kaun Banega Crorepati(KBC)’ के 17वें सीजन को फिर से होस्ट करेंगे Amitabh Bachchan

अधिक जागरूक और जिम्मेदार

मेगास्टार ने 24 मार्च को लोगों की जान बचाने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के साथ हाथ मिलाया। इस सहयोग का उद्देश्य सड़क सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और पूरे देश में जिम्मेदार ड्राइविंग प्रथाओं को प्रोत्साहित करना है। यह सहयोग मंत्रालय के चल रहे सड़क सुरक्षा अभियान का हिस्सा है, जिसमें बिग बी लोगों से सड़कों पर अधिक जागरूक और जिम्मेदार होने का आग्रह कर रहे हैं। यह अभियान यातायात नियमों के पालन के महत्व तथा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में प्रत्येक व्यक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।