सलमान की फिल्म राधे के लिए मेकर्स का बड़ा ऐलान, टीजर नहीं सीधे ट्रेलर करेंगे रिलीज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सलमान की फिल्म राधे के लिए मेकर्स का बड़ा ऐलान, टीजर नहीं सीधे ट्रेलर करेंगे रिलीज

सुपरस्टार सलमान खान की धमाकेदार फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई को लेकर काफी समय से चर्चा है

सुपरस्टार सलमान खान की धमाकेदार फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई को लेकर काफी समय से चर्चा है और फैंस इस फिल्म की रिलीज को लेकर काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैँ। इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कुछ समय पहले हुआ था और पता चला था कि सलमान खान ईद 13 मई के दिन एक बड़ा धमाका करेंगे। लेकिन लगातार फैंस इस बात को लेकर परेशान थे कि इस फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होने वाला है?
 जुड़े सूत्र के मुताबिक, ‘मेकर्स ने टीजर रिलीज करने का प्लान ड्राप कर दिया है। वे जल्द ही फिल्म का ट्रेलर दर्शकों के बीच पेश करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ का ट्रेलर अप्रैल के पहले हफ्ते में जारी किया जाएगा। फिल्म का पहला लुक सलमान खान की ‘राधे’ के रिलीज से लगभग दो महीने पहले यानि 14 मार्च को जारी किया गया था। मेकर्स को यह भी उम्मीद है कि अगर वो सीधे ट्रेलर लॉन्च करते हैं, इससे दर्शकों के बीच उत्साह और बढ़ जाएगा।’ 
1616491591 salmankhan 1585049938
प्रभु देवा के निर्देशन में बनकर तैयार हुई सलमान खान की ‘राधे’ को सिनेमाघरों में देखने के लिए दर्शक बेताब हैं। इस फिल्म सलमान खान के साथ लीड रोल में रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ नजर आएंगे। वहीं दूसरी ओर सलमान खान और दिशा पाटनीऑनस्क्रीन रोमांस करते दिखाई देंगे। फिल्म 13 मई के दिन रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम की ‘सत्यमेव जयते 2’ से होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।