"Ghajini 2" को लेकर मेकर्स का बड़ा अनाउंसमेंट,"Pushpa 2" से भी ज्यादा होगा बजट? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

“Ghajini 2″ को लेकर मेकर्स का बड़ा अनाउंसमेंट,”Pushpa 2” से भी ज्यादा होगा बजट?

Ghajini 2 का बजट Pushpa 2 से ज्यादा, मेकर्स ने किया बड़ा खुलासा

Aamir Khan 1

आमिर खान वैसे तो इस समय बड़े पर्दे पर बहुत कम ही फिल्में कर रहे हैं। मगर जब भी उनकी कोई नई फिल्म आती है तो कुछ न कुछ धमाल कर ही जाती है।

Ghajini 1652958570

आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ के सीक्वल को लेकर सामने आई खबर से एक्टर के चाहने वालों में एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है।

मेकर्स की तरफ से “गजनी 2” (Ghajini 2) को लेकर बड़ा हिंट मिला है, जिसके बाद से ही फैंस एक्साइटेड हो गए हैं।

दरअसल, आमिर खान हाल ही में साउथ स्टार नागा चैतन्य और साई पल्लवी की फिल्म “तंडेल” के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल हुए थे।

ghajini 2 story v0 k94slojqggad1

इस इवेंट में अल्लू अरविंद भी नजर आए और उन्होंने “गजनी 2” को लेकर बड़ी बात कही है।

20250110121743 arvinrd allu

साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन के पिता और प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद ने आमिर खान की फिल्म “गजनी” के सीक्वल को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

ghajini 1735110227 1

अल्लू अरविंद ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मुझे आपके (आमिर खान) साथ 1000 करोड़ रुपए की फिल्म बनानी चाहिए, शायद “गजनी 2″।

sddefault 1

आमिर खान ने इस पर रिएक्शन देते हुए कहा, “गजनी 2″ को लेकर इंटरनेट पर बहुत कुछ चल रहा है।”

MV5BMTQ4NDg1OTkwMF5BMl5BanBnXkFtZTcwMzIyMjMyMg V1

उनकी इस बातचीत के बाद से ही लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि फिल्म “गजनी 2” बन सकती है।

Ghajini 1652958570

रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अरविंद तमिल और हिंदी दोनों में फिल्म “गजनी 2” बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।