Shah Rukh Khan से मिलकर Bhuvan Bam ने जाहिर की अपनी फीलिंग, एक्टर के तारीफ में लिखा ये मजेदार कैप्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shah Rukh Khan से मिलकर Bhuvan Bam ने जाहिर की अपनी फीलिंग, एक्टर के तारीफ में लिखा ये मजेदार कैप्शन

छोटे परदे के जाने-माने नाम बन चुके भुवन बाम आज किसी भी पहचान के मौहताज नहीं हैं। भुवन

छोटे परदे के जाने-माने नाम बन चुके भुवन बाम आज किसी भी पहचान के मौहताज नहीं हैं। भुवन ने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई हैं। यूट्यूब पर फेमस बीबी की वाइन्स से लेकर एक्टिंग की दुनिया में तक अपना परचम लहरा चुके भुवन बाम अपने टैलेंट का प्रमाण दे चुके हैं। इसी के साथ भुवन सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। जहां एक्टर अपनी हर छोटी से छोटी चीज अपडेट करते रहते हैं। इसी बीच भुवन बाम ने अब एक और लेटेस्ट पोस्ट शेयर कर दी हैं। जिसकी चर्चाएं भी काफी तेज हो गयी हैं। 
1679397562 328726316 970654473917850 4666075878858000462 n
भुवन बाम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट फोटो को शेयर किया है। इस फोटो में भुवन सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं इस फोटो के साथ भुवन बाम ने कैप्शन में लिखा है कि- ‘छोटी-छोटी आंखे बड़े-बड़े ख्वाब.’ जितनी शानदार शाहरुख खान और भुवन की ये तस्वीर है, उससे कहीं ज्यादा मस्त इसका कैप्शन है। 

दरअसल शाहरुख खान और भुवन बाम की ये लेटेस्ट फोटो फिल्म ‘पठान’ के ओटीटी रिलीज प्रोमो के दौरान की है। 21 मार्च को भुवन और शाहरुख का एक प्रोमो भी सामने आया है। जिसमें ये दोनों फिल्म ‘पठान’ की ओटीटी रिलीज का एलान कर रहे हैं। थिएटर में रिकॉर्ड बनाने के बाद अब शाहरुख़ खान अपनी फिल्म पठान को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज करने को पुरी तरह से तैयार हैं। 
1679399541 312957499 5565213576909027 2515298062774957371 n
वही अब इन दोनों के फोटोज पर फैंस जमकर रियेक्ट करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। साथ ही जमकर कमेंट करते हुए भी नजर आ रहे हैं। जहां एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- ‘दो लीजेंड एक ही फ्रेम में’,  यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- एक बॉलीवुड पर राज करता है, तो एक यूट्यूब पर राज करता हैं।  
1679400021 1
1679400030 2
1679400035 3
1679399557 331889353 525112993066332 402226779893785187 n
तो वही एक यूजर ने तो यह तक लिख दी है की- ‘आप मेरे सपने को जी रहे हो’ वही अब इस तरह के ढेरो कमेंट कर यूजर्स लगातार भुवन बाम का हौसला अफजाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 
1679399580 325747568 914312713082103 7909854105186413143 n
बता दे की 22 मार्च को मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘पठान’ रिलीज होने वाली है। ऐसे में अगर आपने अभी तक ‘पठान’ फिल्म को नहीं देखा है तो अब आप इस स्पाई थ्रिलर का मजा घर बैठे ले सकते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।