Kartik Aaryan या Akshay Kumar कौन होगा Bhool Bhulaiyaa 3 का सुपरस्टार? मेकर्स ने लगाई नाम पर मुहर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Kartik Aaryan या Akshay Kumar कौन होगा Bhool Bhulaiyaa 3 का सुपरस्टार? मेकर्स ने लगाई नाम पर मुहर

कार्तिक आर्यन स्टारर भूल भुलैया 2 के सुपरहिट होते ही दर्शक फिल्म के तीसरे पार्ट का बेसब्री से

साल 2022 की सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस का सूखा खत्म किया था। भूल भुलैया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई थी। कार्तिक आर्यन स्टारर इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। कार्तिक आर्यन की एक्टिंग को फैंस को खूब पसंद किया था। वहीं फिल्म में कार्तिक के अलावा कियारा आडवाणी और तब्बू अहम रोल में नजर आई थीं। अब कार्तिक की फैंस के लिए गुड न्यूज आई है।
1673349753 swq
दरअसल, कार्तिक आर्यन स्टारर भूल भुलैया 2 के सुपरहिट होते ही दर्शक फिल्म के तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब फिल्म भूल भुलैया 3 को लेकर नया अपडेट सामने आया है जिसे सुनकर हर मूवी लवर खुशी से झूम उठेगा। खबरों के मुताबिक, हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 3 साल 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
जी हां भूल भुलैया 2 की सक्सेस के बाद अब मेकर्स फिल्म के तीसरे पार्ट बनाने की तैयारी में जुट गए हैं। इस बात की जानकारी खुद फिल्म मेकर भूषण कुमार ने दी है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में भूषण कुमार ने बताया कि “हम पक्का भूल भुलैया 3 बना रहे हैं और भूल भुलैया 2 की तरह इसका तीसरा पार्ट भी एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ ही बनाया जाएगा। फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर चल रहा है और इसे बेहतर बनाने की तैयारी है।”
1673349869 86289073
अक्षय कुमार स्टारर भूल भुलैया और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 की सफलता को देखते हुए अब मेकर्स पर इसके तीसरे पार्ट को लेकर ज्यादा प्रेशर है। वहीं मेकर्स भी फिल्म के अगले पार्ट को शानदार बनाने की तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं कार्तिक आर्यन को फिल्म में दर्शकों ने बहुत पसंद किया था, इसलिए मेकर्स ने इसके अगले पार्ट में भी उन्हें ही कास्ट करने का प्लॉन बनाया है।
1673349881 bhool bhulaiyaa2 karthik aaryan and kiraya advani
साल 2025 में मेकर्स भूल भुलैया 3 को रिलीज करने का प्लॉन बनाया है मगर अभी तक इस फिल्म की स्टार कास्ट और रिलीज डेट को लेकर मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। वहीं कार्तिक आर्यन को  भूषण कुमार ने टी-सीरीज के बैनर तले बनने जा रही फिल्म आशिकी 3 में लीड रोल में कास्ट किया है। वहीं अब भूषण कुमार ने कार्तिक आर्यन के साथ भूल भुलैया 3 बनाने का प्लॉन बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।