इस फिल्म से निकाले जाने पर फूटा 'तेरे नाम' एक्ट्रेस Bhumika Chawla का गुस्सा, कहा- 'मुझे बुरा लगा कि ये...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस फिल्म से निकाले जाने पर फूटा ‘तेरे नाम’ एक्ट्रेस Bhumika Chawla का गुस्सा, कहा- ‘मुझे बुरा लगा कि ये…’

किसी का भाई किसी की जान अदाकारा भूमिका चावला ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि

सलमान खान स्टारर तेरे नाम की निर्जरा को हर किसी को याद होगी। निर्जरा के किरदार से फैंस के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली एक्ट्रेस भूमिका चावला इन दिनों फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। सालों बाद भूमिका और सलमान को एक-साथ स्क्रीन शेयर करता देख फैंस काफी खुश हैं।
1682497696 342371552 6274342622622621 1577047120833283660 n
फिल्म तेरे नाम में भूमिका चावला की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म के बाद मगर भूमिका का एक्टिंग करियर कुछ खास नहीं चला। तेरे नाम के बाद एक्ट्रेस ने जो भी फिल्म की वो बॉक्स ऑफिस पर कुछ असर नहीं दिखा पाई। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में भूमिका ने खुलासा किया है कि उन्हें एक सुपरहिट फिल्म का हिस्सा ना बनने का आज भी मलाल है।
1682497704 342270338 240974141821580 3971061421206941663 n
करीना कपूर और शाहिद कपूर की फिल्म जब वी मेट ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म में करीना और शाहिद की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई थी। आज भी जब वी मेट में निभाए गीत के किरदार को करीना कपूर का सबसे फेमस और पसंदीदा रोल मना जाता है। जब वी मेट को करीना और शाहिद दोनों के फिल्मी करियर की सबसे बेस्ट फिल्म कहा जाता है।
1682497711 wqeqe
मगर ये बात बहुत कम लोग जानते है कि गीत के रोल के लिए करीना कपूर मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं। मेकर्स ने करीना से पहले गीत के कैरेक्टर के लिए दो हीरोइनों को अप्रोच किया था। गीत के लिए मेकर्स की पहली पसंद और कोई नहीं बल्कि सलमान खान की फिल्म तेरे नाम की लीड हीरोइन भूमिका चावला थी। गीत का रोल पहले भूमिका ने साइन किया था।
1682497719 wqd
इस बात का खुलासा करते हुए भूमिका ने कहा कि सालों पहले उनके हाथ से जब वी मेट निकल गई थी, जिसके लिए फर्स्ट चॉइस वो थीं। इस बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं और बॉबी इस मूवी के लिए फर्स्ट चॉइस थे। उस वक्त इसका नाम ट्रेन होने वाला था। इसके बाद फिल्म में मैं और शाहिद आए, फिर इसमें शाहिद और आयशा टाकिया के लिए बात हुई और अंत में जब वी मेट शाहिद और करीना के साथ बनी।
1682497727 341338502 772894004149901 4121675000536474618 n
इंटरव्यू के दौरान जब एक्ट्रेस बड़ी फिल्मों का हिस्सा ना बन पाने को लेकर उन्हें कैसा लगता है इसे लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, एक ही बार मुझे बुरा लगा था, जब मैंने जब वी मेट साइन की और नहीं हुई। फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी चीजें होती रहती हैं। मुझे बस एक बार बुरा लगा लेकिन फिर में आगे बढ़ गई। मैं अब इस बारे में ज्यादा नहीं सोचती हूं। मैंने मुन्ना भाई एमबीबीएस भी साइन की थी लेकिन ये नहीं बनी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।