Kapil Sharma के शो में इनविटेशन नहीं मिलने पर भड़की Bhumika Chawla, बोली- मैं भी ईगो वाली हूं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

kapil Sharma के शो में इनविटेशन नहीं मिलने पर भड़की Bhumika Chawla, बोली- मैं भी ईगो वाली हूं

बॉलीवुड की एक समय की हिट एक्ट्रेस कही जाने वाली भूमिका चावला लम्बे वक़्त के बाद एक बार

बॉलीवुड की एक समय की हिट एक्ट्रेस कही जाने वाली भूमिका चावला लम्बे वक़्त के बाद एक बार फिर स्क्रीन पर अपना जादू चलाने के लिए लौट आई हैं। दरअसल एक्ट्रेस ने लम्बे वक़्त के बाद सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से वापसी की हैं। बता दे की इस फिल्म में भूमिका ने वेंकटेश की पत्नी का रोल अदा किया है। हालांकि फिल्म में होने के बावजूद भी भूमिका फिल्म के किसी भी प्रमोशन इवेंट भी नजर नहीं आई हैं। यहां तक की फेमस कॉमेडी शो कपिल शर्मा के शो में भी फिल्म के सारे कास्ट मौजूद थे लेकिन वहां भी भूमिका नजर नहीं आई। 
1682579997 342406769 1585093005299555 7136515849275506815 n
वही अब ऐसा क्यों किया गया इस बात का खुलासा खुद भूमिका करती हुई नजर आई हैं। भूमिका चावला ने हाल ही में कॉमेडी शो में नजर न आने की वजह भी बताई है। जहां एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें इस शो में आने का न्योता नहीं मिला था। यहां तक कि उन्हें यह भी नहीं मालूम चला कि वह एपिसोड कब शूट कर लिया गया। बता दे की फिल्म के ट्रेलर लांच के अलावा भूमिका फिल्म के किसी भी प्रमोशन इवेंट में नजर नहीं आई हैं। कुछ दिन पहले, सलमान खान जब ‘द कपिल शर्मा’ शो में पहुंचे भूमिका चावला के अलावा फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद थी। 
1682580017 341023318 198486439612851 569395202726903854 n
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान भूमिका चावला ने कहा, ‘मुझे पता ही नहीं चला कि यह कब शूट हो गया, लेकिन उनकी जरूर कोई रणनीति रही होगी। एक सेकेंड के लिए तो मुझे बहुत बुरा लगा। लेकिन, फिर ध्यान आया कि वेंकटेश सर भी वहां नहीं गए। फिल्म में हम कपल हैं और मैंने यही निष्कर्ष निकाला कि जब वे वहां नहीं थे तो मैं अकेले क्या करती?
1682580029 99511026
वही भूमिका इस दौरान यह भी कहते हुए नजर आई है की शो पर सिर्फ यंग जोड़े को ही इनविटेशन दी गयी हैं। शायद उनकी बॉन्डिंग अच्छी हो इस वजह से सिर्फ उन्हें ही न्योता दी गयी हैं। वही भूमिका से जब पूछा गया की वो फिल्म के किसी भी प्रमोशनल इवेंट में क्यों नजर नहीं आई तो इसपर भूमिका यह कहते दिखी है की इस सवाल का जवाब सिर्फ सलमान खान और सलमान खान की प्रोडक्शन टीम या फिर उनकी पीआर टीम ही दे सकती हैं। 
1682580037 337509324 238172401985369 4743856734308646368 n
वही भूमिका ने आगे कहा की मेरे पास इतना ईगो है की मैं लोगों के पीछे-पीछे नहीं जाती या उनसे कुछ नहीं पूछती हूं। ईश्वर ने मुझे बहुत अच्छी चीज दी है, मुझे एक सेकेंड के लिए बुरा लगा, लेकिन फिर मैं उसके बारे में नहीं सोचती। 
1682580048 330146475 165643216345959 2688026627631659763 n
क्योंकि, मुझे पता है कि मुझे इस शो से कोई फिल्म नहीं मिलेगी। अगर मिलती हो तो बताइए मैं उन्हें कॉल करूंगी और बोलूंगी कि प्लीज मुझे बुला लीजिए।’ बता दे की फिल्म में भूमिका के किरदार को उनके फैंस ने खूब सराहा हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।