भूमि पेडनेकर के ग्लैमरस लुक ने सोशल मीडिया पर ढाया कहर,शेयर कीं Stunning तस्‍वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भूमि पेडनेकर के ग्लैमरस लुक ने सोशल मीडिया पर ढाया कहर,शेयर कीं stunning तस्‍वीरें

इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ का अलग-अलग जगहों पर जाकर

इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ का अलग-अलग जगहों पर जाकर प्रमोशन करने में लगी हुई हैं। वैसे इन दिनों भूमि सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सक्रिय हैं और बाकी स्टारकास्ट की तरह वो भी अपनी अगामी फिल्म से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो क्लिप्स शेयर करने में लगी हुई हैं। 
1575370477 73401829 989087208122939 997381538056802717 n
इस बीच एक्ट्रेस ने अपनी कुछ बेहतरीन तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस के साथ पोस्ट की हैं। अगर आप भी भूमि की इन तस्वीरों को एक बार देख लेंगे तो यकीनन आप भी इनके मुरीद हो जाएंगे।
1575370515 bhumi
एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गयी इन तस्वीरों में भूमि ने #sunday #love #neon जैसे तीन हैशटैग दिए। फोटोज में भूमि बहुत ज्यादा स्‍टाइलिश दिख रही हैं। 
1575370532 bhu
भूमि की इन तस्वीरों को केवल फैंस ही नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टार्स भी बहुत पसंद कर रहे हैं। साथ ही एक्ट्रेस  की इन तस्वीरों पर लाइक्स और कॉमेंट्स कर रहे हैं। 
1575370555 bhu (2)
वैसे यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि नियॉन ऑरेंज ड्रेस  और ब्लैक बेल्ट में भूमि का यह लुक उनके  पिछले लुक्स के आगे बिल्कुल अगल है। जिसमें भूमि कहर ढा रही है।
1575370574 7
बता दें फिल्म पति पत्नी और वो मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट की है। इस फिल्म में भूमि के साथ-साथ कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर कार्तिक आर्यन की पत्नी का किरदार निभाएंगी। 
1575370454 75379872 586475308769688 8051147865817522401 n
ये फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। एक्सट्रा मैरिटल अफेयर की इस कहानी में खूब सारी कॉमिडी है। जो दर्शकों को बहुत पसंद भी आने वाली है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।