भूमि पेडनेकर ने बहन समीक्षा के साथ कराया बेहद क्यूट फोटोशूट, फैंस बोले -जिरोक्स कॉपी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भूमि पेडनेकर ने बहन समीक्षा के साथ कराया बेहद क्यूट फोटोशूट, फैंस बोले -जिरोक्स कॉपी

अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर भूमि पेडनेकर की बहन समीक्षा पेडनेकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से

अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर भूमि पेडनेकर की बहन समीक्षा पेडनेकर ने अपने सोशल मीडिया  अकाउंट से कुछ लेटेस्ट तस्वीरें पोस्ट की हैं। फोटोशूट में दोनों बहने साथ में जबरदस्त स्टाइल में पोज देते हुए नजर आ रही हैं।  अब दोनों बहनों को एक साथ एक ही फ्रेम में देखकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। फोटो में दोनों बहने पिंग आउटफिट में नजर आ रही हैं। फोटो में दोनों का मेकअप और अपीरियंस एक जैसा ही लग रहा है।
1627977823 10
फैंस से समीक्षा ने पूछा बेहद दिलचस्प सवाल…
समीक्षा ने अपनी और भूमि की इन बेहद प्यारी तस्वीरों को पोस्ट करके फैंस से पूछा है कि  ‘क्या हम जुड़वां हैं?’  इस दौरान खास बात ये हैं कि इस क्लोजअप फोटो में दोनों बहने वाकई में ट्विन्स लग रही हैं। वहीं फैंस भी समीक्षा के सवाल का जवाब देते हुए जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इंस्टाग्राम पर समीक्षा का पोस्ट वायरल हो चुका है।

फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन 
समीक्षा और भूमि की इन फोटोज पर फैंस ने कॉमेंट करते हुए लिखा,सीता-गीता की तरह एकदम सुंदर, एक अन्य यूजर ने लिखा ये फोटो मिरर लगा रहा..आप दोनों एक दूसरे के अपोजिट में ऐसे खड़ी हैं जैसे किसी मिरर सामने हो। वहीं किसी ने तो इस बहन की जोड़ी को  ‘जिरोक्स कॉपी’ कहकर बुलाया है। इसके अलावा इनके चाहने वाले ब्यूटीफूल, अमेजिंग, स्टंनर, क्विन, क्यूट आदि शब्द लिखकर खूब तारीफ कर रहे हैं। 
1627978111 12
1627978118 13
पहले भी एक जैसे आउटफिट में नजर आई
बता दें ये कोई पहली बार नहीं बल्कि इससे पहले भी भूमि और समीक्षा साथ अपनी फोटो शेयर करके महफिल लूट चुकी हैं। बता दें कि भूमि की बहन समीक्षा पेशे से एक वकील हैं। हालांकि वह सोशल मीडिया खासा एक्टिव हैं। भूमि और समीक्षा काफी हद तक सेम सेम लगती है, यही नहीं कई मौकों पर ये बता पाना मुश्किल हो जाता है कि कौन भूमि है और कौन समीक्षा। 
1627977846 11
वर्क फ्रंट पार बात करें तो भूमि जल्द ही फिल्म दुर्गामती में नजर आई थीं। इस फिल्म को अमेजन प्राइम पर रिलीज किया गया था। इसके अलावा एक्ट्रेस ‘बधाई हो’ के सीक्वल ‘बधाई दो’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में भूमि पेडनेकर के साथ राजकुमार राव लीड रोल में होंगे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।