बॉलीवुड को जल्द मिलने वाला है नया कपल, इस मशहूर निर्माता को डेट कर रही है भूमि पेडनेकर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड को जल्द मिलने वाला है नया कपल, इस मशहूर निर्माता को डेट कर रही है भूमि पेडनेकर

बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और प्रोडूसर जैकी भगनानी इन दिनों एक दूसरे को डेट

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को उनके काम के लिए फैंस बेहद पसंद करते है और काम के साथ साथ आम लोगों को स्टार्स की पर्सनल लाइफ में भी काफी दिलचस्पी होती है। सेलिब्रिटीज की लव लाइफ से लेकर रिलेशनशिप तक, लोग इन ख़बरों में काफी दिलचस्पी लेते है। इन दिनों भूमि पेडनेकर के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है ।
1565790981 bhoomi pednekar (1)
बीते दिनों मलाइका अरोड़ा – अर्जुन कपूर ने अपने रिश्ते को ओपन किया और खूब सुर्खियां बटोरी। हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स ने इस रिलेशनशिप पर काफी ट्रॉल्लिंग भी की पर फिर भी चर्चा खूब हुई। अब एक और कपल खूब सुर्ख़ियों में है। 
1565790987 bhoomi pednekar (1)
बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और प्रोडूसर जैकी भगनानी इन दिनों एक दूसरे को डेट कर रहे है।  ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों के बीच इन दिनों काफी करीबी देखने को मिल रही है। भूमि पेडनेकर अपनी पर्सनल लाइफ को काफी छुपा कर रखने के लिए जानी जाती है पर इन दिनों कुछ नया देखने को मिल रहा है। 
1565790991 bhoomi pednekar (2)
सूत्रों के मुताबिक़ ये कपल अभी अपने रिश्ते को सबसे छुपा कर ही रखना चाहता है और हाल ही में ‘सांड की आँख’ एक्ट्रेस अपने वर्कआउट सेशन के बाद जैकी भगनानी की कार में जाती हुई दिखाई दी, जो हर किसी के लिए चौंकाने वाला था। अब देखना दिलचस्प होगा की कब ये कपल अपने रिश्ते को ऑफिशल करते है। 
1565790997 bhoomi pednekar (3)
वर्क फ्रंट पर, भूमि के पास इस समय काफी सारी फिल्में की हैं। उनके पास सांड की आंख, पति पत्नी और वो, बाला, भूत- पार्ट 1: द हॉन्टेड शिप, तख्त और डॉली किटी और वो चमकते सितारे जैसी फ़िल्में हैं। यानी भूमि इन दिनों काम के मामले में फुल बिजी है। 
1565791002 bhoomi pednekar (4)
अपनी अगली फिल्मों के बारे में बात करते हुए, भूमि ने कहा, “मेरी अगली फिल्में काफी विविध और शानदार स्क्रिप्ट की हैं जो मुझे बहुत पसंद हैं। उनमें से हर एक प्रोजेक्ट मुझे बेहद अलग अवतार में पेश करेगा और यही मुझे फ़िल्में करने के लिए उत्साहित करता है। मुझे ऐसे अनोखे किरदार मिलते हैं, मैं उन्हें सीखती हूँ , जीती हूँ और वो सफल हो जाते है। वहीं निर्माता जैकी वरुण धवन की कुली नंबर 1 का निर्माण कर रहे हैं।
1565791007 bhoomi pednekar (5)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।