कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज ने लोगों को सीधे मदद करने का भी जिम्मा उठा लिया है। वहीं, भूमि पेडनेकर ने अपने ट्विटर एकाउंट के जरिये लोगों की मदद करने का अभियान शुरू किया, जिसके तहत भूमि ने एक फॉर्म का प्रारूप पोस्ट किया है, जिसमें मरीज का नाम, उम्र, लिंग, हॉस्पिटल, ब्लड ग्रुप की जानकारी मांगी गयी है। भूमि ने लिखा, जो लोग मदद के लिए आ रहे हैं, वो इस फॉर्मेट में भेजें।
For all those reaching out for help please send in this format :
Patient Name-
Age-
Gender-
Hospital (if admitted)-
Blood group –
Blood bank name (plasma)-
HRCT-
SP O2-
Requirement-
City-
Contact-
Other info-
This makes it quicker for us to help find resources.#covidwarrior— bhumi pednekar (@bhumipednekar) April 23, 2021
भूमि के अलावा मनोज बाजपेयी, अनुभव सिन्हा,वीर दास जैसे सेलिब्रिटीज अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स से लोगों की अपील को रीट्वीट करके एम्प्लीफाई कर रहे हैं। प्रियंका चोपड़ भी लगातार कोविड इंडिया हैशटैग के साथ जरूरी जानकारियां शेयर और रीट्वीट कर रही हैं।
#CovidIndiaInfo https://t.co/b6QKLHpVqO
— PRIYANKA (@priyankachopra) April 23, 2021
सोनम कपूर इन दिनों लंदन में हैं, लेकिन उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स को कोविड-19 मरीत्रों की मदद के लिए खोला हुआ है। इंस्टाग्राम पर सोनम ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि इंस्ट्राग्राम के त्ररिए उन्होंने कोविड-19 रिसोर्सेज को शेयर किया है। सोनम ने कहा कि अपनी त्ररूरत को उन्हें टैग कीजिए और वो उसे एम्प्लीफाई करेंगी। ट्विटर के जरिये सोनम इस काम में जुटी हैं।
वहीं, सोनू सूद तो बहुत पहले से ही ट्विटर के ज़रिए लोगों की मदद में जुटे हैं। सोनू कोविड-19 मरीज़ों की सीधे मदद कर रहे हैं। पिछले साल लॉकडाउन के दौरान कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज अक्षय कुमार, शाहरुख खान, सलमान ख़ान, वरुण धवन जैसे सितारों ने लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की आर्थिक मदद की थी।