सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'Bhool Chuk Maaf', अब इस तारीख को दस्तक देगी फिल्म - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिनेमाघरों में रिलीज होगी ‘Bhool Chuk Maaf’, अब इस तारीख को दस्तक देगी फिल्म

अब इस तारीख को बड़े पर्दे पर आएगी ‘Bhool Chuk Maaf’

अभिनेत्री वामिका गब्बी और राजकुमार राव जैसे सितारों से सजी फिल्म को लेकर निर्माताओं ने गुरुवार को बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इसकी नई रिलीज डेट भी जारी कर दी गई है। फिल्म का निर्माण दिनेश विजान की कंपनी ‘मैडॉक फिल्म्स’ के बैनर तले किया गया है। मैडॉक ने बयान जारी करते हुए इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

मूल रूप से यह फिल्म 9 मई 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन भारत-पाकिस्तान विवाद को लेकर बने संवेदनशील माहौल के कारण निर्माताओं ने इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया था. हालांकि मेकर्स का यह फैसला कानूनी पचड़ों में फंस गया, जिसके बाद निर्माताओं ने अब नई रणनीति के साथ फिल्म को सिनेमाघरों में लाने का ऐलान किया है. ‘भूल चूक माफ’ अब 23 मई 2025 को बिग स्क्रीन पर रिलीज होगी।

फ़िल्म की कहानी

‘भूल चूक माफ’ एक सटायर-कॉमेडी ड्रामा है, जिसमें राजकुमार राव एक ऐसे शख्स की भूमिका में हैं, जो गलती से सीमा पार कर जाता है और भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का कारण बनता है. वामिका गब्बी उनके अपोजिट एक मजबूत किरदार में नजर आएंगी. फिल्म की कहानी में कॉमेडी, इमोशनल और सामाजिक संदेश का बेहतरीन मिश्रण है, जो इसे दर्शकों के लिए खास बनाता है. ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा थी, लेकिन विवादों के चलते इसकी रिलीज टल गई थी।

राजकुमार राव की फिल्म को मिली नई रिलीज डेट

फिल्म के डायरेक्टर सौरभ शुक्ला ने भी एक बयान में कहा कि यह कहानी बिग स्क्रीन के लिए ही बनी है और वे दर्शकों के प्यार का इंतजार कर रहे हैं. ‘भूल चूक माफ’ में राजकुमार और वामिका के अलावा जितेंद्र कुमार और मिथुन चक्रवर्ती भी अहम किरदारों में हैं. फैंस अब इस सटायर-कॉमेडी के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो न केवल हंसी-मजाक, बल्कि एक गहरा संदेश भी लेकर आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + twenty =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।