भूल भुलैया 2 ने बना दिया कार्तिक आर्यन को बॉलीवुड का किंग? एक्टर ने दिया ये रिएक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भूल भुलैया 2 ने बना दिया कार्तिक आर्यन को बॉलीवुड का किंग? एक्टर ने दिया ये रिएक्शन

भूल भुलैया की अपार सफलता के बाद कार्तिक आर्यन की हर जगह तारीफे हो रही है। फिल्म ने

भूल भुलैया की अपार सफलता के बाद कार्तिक आर्यन की हर जगह तारीफे हो रही है।  फिल्म ने अब तक वर्ल्ड वाइड 200 करोड़ का बिज़नेस कर लिया है। 20 मई को रिलीज़ हुई कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की भूल भुलैया ने अभी तक सिनेमाघरों में अपना दबदबा बना कर रखा है। फिल्म को मिल रहे अच्छे रिस्पांस से कार्तिक आर्यन और फिल्म की पूरी टीम भी काफी खुश है। 
1654585383 285723264 171571771924708 7177918636363405338 n
अक्षय कुमार की जगह आये कार्तिक आर्यन को रिलीज़ से पहले काफी ट्रोल किया जा रहा था।  फिल्म के पहले भाग भूल भुलैया में अक्षय कुमार मैन लीड में नज़र आये थे।  लेकिन इस बार उनकी जगह ली कार्तिक आर्यन ने।  न सिर्फ कार्तिक ने अक्षय की जगह ली बल्कि अपने ट्रोलर्स पर फिल्म की सफलता के साथ एक ज़ोरदार थप्पड़ सा जड़ दिया है। 
1654585404 280119613 576025580327052 8465001564261710194 n
फिल्म की सफलता के बाद कार्तिक को अब कुछ लोग बॉलीवुड का नया किंग कह रहे है।  इस पर कार्तिक आर्यन ने चुप्पी तोड़ते हुए जो कुछ कहा उसे सुनकर सभी हैरान है।  दरअसल एक इंटरव्यू में जब कार्तिक से कहा गया की वह अब बॉलीवुड में इतने सफल हो रहे है तो उन्हें किंग ऑफ़ बॉलीवुड कहना गलत नहीं होगा।  जिसके जवाब में कार्तिक ने कहा ‘किंग कहना कुछ ज्यादा ही जल्दी होगी क्यूंकि बॉलीवुड में सिर्फ एक किंग है और वह शाहरुख़ खान ही है हां लेकिन आप मुझे प्रिंस कह सकते है।’
1654585424 286200579 1348272592326263 8415827715497893150 n
हर तरफ से मिल रही बधैया कार्तिक काफी एन्जॉय कर रहे है।  साथ ही खुद की शाहरुख़ खान से तुलना करने पर भी कार्तिक ने अपनी राय दी। इस बात पर चुटकी लेते हुए कार्तिक ने आगे कहा ‘बेशक जब भी मुझे ये खिताब मिलते हैं, मुझे अच्छा लगता है। मुझे नहीं लगता कि मैं किंग शब्द को एक्सेप्ट करना चाहता हूं, मुझे अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है, इसलिए यह कहना जल्दबाजी होगी’
1654585441 285985053 745461723146464 5593643916160253265 n
कार्तिक आर्यन अपनी दमदार एक्टिंग से धीरे धीरे बॉलीवुड में अपना नाम बना रहे है।  साथ ही वह इस बात से भी खुश होते है की लोग उनकी एक झलक पाने के लिए दीवाने है।  भले ही कार्तिक खुद को किंग न मानते हो लेकिन वह बॉलीवुड के उभरते सितारे है जिन्होंने बहुत ही कम समय में अच्छा नाम बनाया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।