भोजपुर एक्ट्रेस संभावना सेठ ने हमेशा से ही अपनी आवाज को डंके की चोट पर रखा है संभावना को भोजपुर इंडस्ट्री की बुलंद आवाज कहना भी गलत नहीं होगा। वही हाल ही में एक्ट्रेस ने एक बार फिर कुछ ऐसा किया है जिसके बाद फिर नेटीजेंस ने उन्हें टारगेट किया है। बता दे यूट्यूब पर संभावना का एक वीडियो सामने आया है जिसमे वो पूरी तरह से लोगों पर नाराजगी जताती नजर आ रही है।
वही सामने आए इस वीडियो में संभावना अपनी गुस्से वाली टोन में बात करती नजर आ रही है। साथ ही जैसे ही संभावना ने ये वीडियो शेयर किया तो उन्हें उनके फैंस का बेहद सपोर्ट मिलता नजर आया है। वही इस वीडियो को संभावना ने अपने यूट्यूब चैनल सेठ एंटरटेनमेंट पर शेयर किया है।
चलिए आपको बताते है आखिर क्या है पूरा मामला? दरअसल बीते कुछ दिनों पहले से संभावना सेठ को काफी ट्रोल किया जा रहा था साथ ही ऐसा कहा जा रहा था संभावना सेठ लोगों से अच्छे से बात नहीं करती उनकी लोगों से बात करते हुए टोन काफी हाई हो जाती है। तो अब ऐसे में इस मुद्दे पर बात करते हुए संभावना ने चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोलर्स को मुँह तोड़ जवाब दिया है।
संभावना सेठ ने कहा कि क्यों भाई क्या मुझे बोलने का हक नहीं है ? लोग कहते हैं मेरा टोन ऐसा नहीं होना चाहिए था लेकिन मैं क्या करूं मेरा टोन ही ऐसा है। सबसे पहले तो इस वीडियो में संभावना सेठ ने अपना मॉर्निंग रूटीन दिखाया इसके बाद उन्होंने घर आकर इस मुद्दे पर बात की। एक्ट्रेस ने कहा कई बार ऐसा नहीं है जैसा आप सोचते हो वैसे ही मैं सोचती हूं।
संभावना ने आगे कहा जो मैं सोचती हूं वो सही हो ऐसा भी सच नहीं है। अगर मै हर जगह सही होती तो शायद मैं इंसान नहीं होती क्योकि हर चीज में आप सही नहीं हो सकते। लोगों को मेरी आवाज से दिक्कत है लेकिन ये मेरा टोन है। कुछ दिनों पहले जब अमिता को लेकर मैंने तीज आवाज में कुछ कहा तो लोगो ने मुझे बोलै आपको ऐसे नहीं बोलना चाहिए, आपको ऐसे बात नहीं करनी चाहिए।
आखिर में संभावना ने कहा- लेकिन जो लोग मुझे शरू से फॉलो कर रहे है वो जानते है कि मैं इस तरह ही बात करती हूं, प्यार बहुत है लेकिन टोन ऐसी ही है, मैं अपनी टोन किसी के लिए भी बदल नहीं सकती हूं।