नेगेटिव जजमेंट को लेकर भोजपुरी एक्ट्रेस Sambhavna Seth ने चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोलर्स को कह दी ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नेगेटिव जजमेंट को लेकर भोजपुरी एक्ट्रेस Sambhavna Seth ने चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोलर्स को कह दी ये बात

भोजपुर एक्ट्रेस संभावना सेठ ने हमेशा से ही अपनी आवाज को डंके की चोट पर रखा है संभावना

भोजपुर एक्ट्रेस संभावना सेठ ने हमेशा से ही अपनी आवाज को डंके की चोट पर रखा है संभावना को भोजपुर इंडस्ट्री की बुलंद आवाज कहना भी गलत नहीं होगा। वही हाल ही में एक्ट्रेस ने एक बार फिर कुछ ऐसा किया है जिसके बाद फिर नेटीजेंस ने उन्हें टारगेट किया है। बता दे यूट्यूब पर संभावना का एक वीडियो सामने आया है जिसमे वो पूरी तरह से लोगों पर नाराजगी जताती नजर आ रही है। 
1680776965 327150135 5277540992348147 5135978737410057255 n
वही सामने आए इस वीडियो में संभावना अपनी गुस्से वाली टोन में बात करती नजर आ रही है। साथ ही जैसे ही संभावना ने ये वीडियो शेयर किया तो उन्हें उनके फैंस का बेहद सपोर्ट मिलता नजर आया है। वही इस वीडियो को संभावना ने अपने यूट्यूब चैनल सेठ एंटरटेनमेंट पर शेयर किया है।
1680776978 328584799 1143729216298264 797877498613260281 n
चलिए आपको बताते है आखिर क्या है पूरा मामला? दरअसल बीते कुछ दिनों पहले से संभावना सेठ को काफी ट्रोल किया जा रहा था साथ ही ऐसा कहा जा रहा था संभावना सेठ लोगों से अच्छे से बात नहीं करती उनकी लोगों से बात करते हुए टोन काफी हाई हो जाती है। तो अब ऐसे में इस मुद्दे पर बात करते हुए संभावना ने चुप्पी तोड़ते हुए ट्रोलर्स को मुँह तोड़ जवाब दिया है।
1680776991 336245889 5442996039135199 8088470772110615729 n
संभावना सेठ ने कहा कि क्यों भाई क्या मुझे बोलने का हक नहीं है ? लोग कहते हैं मेरा टोन ऐसा नहीं होना चाहिए था लेकिन मैं क्या करूं मेरा टोन ही ऐसा है। सबसे पहले तो इस वीडियो में संभावना सेठ ने अपना मॉर्निंग रूटीन दिखाया इसके बाद उन्होंने घर आकर इस मुद्दे पर बात की। एक्ट्रेस ने कहा कई बार ऐसा नहीं है जैसा आप सोचते हो वैसे ही मैं सोचती हूं।

संभावना ने आगे कहा जो मैं सोचती हूं वो सही हो ऐसा भी सच नहीं है। अगर मै हर जगह सही होती तो शायद मैं इंसान नहीं होती क्योकि हर चीज में आप सही नहीं हो सकते। लोगों को मेरी आवाज से दिक्कत है लेकिन ये मेरा टोन है। कुछ दिनों पहले जब अमिता को लेकर मैंने तीज आवाज में कुछ कहा तो लोगो ने मुझे बोलै आपको ऐसे नहीं बोलना चाहिए, आपको ऐसे बात नहीं करनी चाहिए। 
1680777010 327169794 1148325309176482 8202444104063819376 n
आखिर में संभावना ने कहा- लेकिन जो लोग मुझे शरू से फॉलो कर रहे है वो जानते है कि मैं इस तरह ही बात करती हूं, प्यार बहुत है लेकिन टोन ऐसी ही है, मैं अपनी टोन किसी के लिए भी बदल नहीं सकती हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।