भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं बॉलीवुड के ये 5 एक्टर्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं बॉलीवुड के ये 5 एक्टर्स

NULL

बॉलीवुड की जाने-माने सुपरस्टार गोविंदा अब भोजपुरी फिल्मों में नजर आएंगे। गोविंदा की यह भोजपुरी फिल्म पहली है। गोविंदा ने इससे पहले एक भी भोजपुरी फिल्म में काम नहीं किया है। इस फिल्म का नाम है हल्फा मचाके गइल वैसे बता दें कि गोविंदा से पहले बॉलीवुड के बहुत सारे सितारे हैं जिन्होंने भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

Govinda

बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में आज हम आपको कुछ जानकारी देंगे जिन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है और वहां पर भी हीट साबित हुए हैं। चलिए जानते हैं बॉलीवुड के उन पांच सितारों केबारे में जिन्होंने भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है।

गोविंदा

Govinda

बॉलीवुड के एक्टर गोविंदा ने अपनी बेहतर कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का दिल जीता है और अब वह भोजपुरी फिल्मों में कदम रखने जा रहे हैं। गोंविदा भोजपुरी फिल्मों के जरिए नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। भोजपुरी फिल्म ‘हल्फा मचाके गइल’ में गोविंदा काम करने जा रहे हैं।

Govinda

इस फिल्म का निर्माण निर्माता रमेश नैय्यर, पवन कुमार और हरीश कुमार कर रहे हैं। इस फिल्म से भोजपुरी सिनेमाजगत को एक नया और दमदार अभिनेता मिलने वाला है जिसका नाम है राघव नैय्यर। हल्फा मचाके गइल का निर्देशन कर रहे हैं जाने-माने निर्देशक प्रेमांशु सिंह।

अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan

बॉलीवुड के महानायक को जितना हिंदी सिनेमा से लगाव है उतना ही उन्हें भोजपुरी सिनेमा से भी है। इसी वजह के चलते उन्होंने बहुत सारी भोजपुरी फिल्मों में काम किया है। इसमें एक चर्चित फिल्म रही ‘गंगा’, इसमें बिग बी के साथ हेमा मालिनी ने भी काम किया था।

Amitabh Bachchan

अमिताभ के मेकअप मैन विश्राम सावंत ने इस फिल्म का प्रोड्क्शन किया था। इस फिल्म में बिग बी के अलावा मनोज तिवारी और रवि किशन ने भी काम किया था। यही नहीं अमिताभ गंगात्री, गंगा देवी जैसी भोजपुरी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

अजय देवगन

Ajay Devgn

बॉलीवुड के जाने-माने सितारे अजय देवगन ने भी भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने फिल्म ‘धरती कहे पुकार के’ नाम की भोतपुरी फिल्म में काम कर चुके हैं। इसमें उनके साथ मनोज तिवारी और सर्बानी मुखर्जी भी थीं।

जैकी श्रॉफ

Jackie Shroff

बॉलीवुड के एक और कलाकार जैकी श्रॉफ भी भोजपुरी फिल्‍मों का हिस्‍सा रह चुके हैं। जैकी ने ”हम हईं खलनायक” नाम की फिल्‍म में काम किया था। इस फिल्‍म में लीड रोल में मनोज तिवारी थे।

मिथुन चक्रवर्ती

Mithun Chakraborty

मिथुन चक्रवर्ती भी भोजपुरी फिल्‍म से जुड़े हैं। उन्‍होंने ”भोले शंकर” नाम की सुपरहिट फिल्‍म में काम किया था। यह पहली भोजपुरी फिल्‍म थी जिसे इंडिया ही नहीं विदेशों में भी लॉन्‍च किया गया था। अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।