बॉलीवुड की जाने-माने सुपरस्टार गोविंदा अब भोजपुरी फिल्मों में नजर आएंगे। गोविंदा की यह भोजपुरी फिल्म पहली है। गोविंदा ने इससे पहले एक भी भोजपुरी फिल्म में काम नहीं किया है। इस फिल्म का नाम है हल्फा मचाके गइल वैसे बता दें कि गोविंदा से पहले बॉलीवुड के बहुत सारे सितारे हैं जिन्होंने भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में आज हम आपको कुछ जानकारी देंगे जिन्होंने बॉलीवुड के साथ-साथ भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है और वहां पर भी हीट साबित हुए हैं। चलिए जानते हैं बॉलीवुड के उन पांच सितारों केबारे में जिन्होंने भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है।
बॉलीवुड के एक्टर गोविंदा ने अपनी बेहतर कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का दिल जीता है और अब वह भोजपुरी फिल्मों में कदम रखने जा रहे हैं। गोंविदा भोजपुरी फिल्मों के जरिए नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। भोजपुरी फिल्म ‘हल्फा मचाके गइल’ में गोविंदा काम करने जा रहे हैं।
इस फिल्म का निर्माण निर्माता रमेश नैय्यर, पवन कुमार और हरीश कुमार कर रहे हैं। इस फिल्म से भोजपुरी सिनेमाजगत को एक नया और दमदार अभिनेता मिलने वाला है जिसका नाम है राघव नैय्यर। हल्फा मचाके गइल का निर्देशन कर रहे हैं जाने-माने निर्देशक प्रेमांशु सिंह।
बॉलीवुड के महानायक को जितना हिंदी सिनेमा से लगाव है उतना ही उन्हें भोजपुरी सिनेमा से भी है। इसी वजह के चलते उन्होंने बहुत सारी भोजपुरी फिल्मों में काम किया है। इसमें एक चर्चित फिल्म रही ‘गंगा’, इसमें बिग बी के साथ हेमा मालिनी ने भी काम किया था।
अमिताभ के मेकअप मैन विश्राम सावंत ने इस फिल्म का प्रोड्क्शन किया था। इस फिल्म में बिग बी के अलावा मनोज तिवारी और रवि किशन ने भी काम किया था। यही नहीं अमिताभ गंगात्री, गंगा देवी जैसी भोजपुरी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।
बॉलीवुड के जाने-माने सितारे अजय देवगन ने भी भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने फिल्म ‘धरती कहे पुकार के’ नाम की भोतपुरी फिल्म में काम कर चुके हैं। इसमें उनके साथ मनोज तिवारी और सर्बानी मुखर्जी भी थीं।
बॉलीवुड के एक और कलाकार जैकी श्रॉफ भी भोजपुरी फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। जैकी ने ”हम हईं खलनायक” नाम की फिल्म में काम किया था। इस फिल्म में लीड रोल में मनोज तिवारी थे।
मिथुन चक्रवर्ती भी भोजपुरी फिल्म से जुड़े हैं। उन्होंने ”भोले शंकर” नाम की सुपरहिट फिल्म में काम किया था। यह पहली भोजपुरी फिल्म थी जिसे इंडिया ही नहीं विदेशों में भी लॉन्च किया गया था। अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें.