भोजपुरी सिनेमा ला रहा है अब तक की सबसे मंहगी फिल्म, सांसद Ravi Kishan का दिखा दमदार अवतार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भोजपुरी सिनेमा ला रहा है अब तक की सबसे मंहगी फिल्म, सांसद Ravi Kishan का दिखा दमदार अवतार

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक बड़ी जानकारी शेयर

भारतीय सिनेमा अब किसी वुड तक सीमित नहीं रह गया है। ऐस कहना अब बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। साउथ की फिल्म हो या बॉलीवुड की या किसी अन्य भाषा की फिल्म भारतीय दर्शक अब हर तरह के फिल्म देख रहे हैं और उन्हें अलग अलग कल्चर की ये फिल्में पसंद भी आ रही है। बीते कुछ सालों में कई फिल्में पैन इंडिया के तहत रिलीज की गई है। अब भोजपुरी सिनेमा भी अपनी पहली पैन इंडिया रिलीज के लिए तैयार है। जी हां बीजेपी सांसद और एक्टर रवि किशन ने खुद इस बात की घोषणा की है। 
1667886162 ravi kishan pti final
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक बड़ी जानकारी शेयर की है। एक्टर नेे अपनेे सोशल मीडिया के जरिए लोगों को बताया है कि जल्द ही भोजपुरी सिनेमा भी अपनी पहली पैन इंडिया फिल्म रिलीज करेगी। बता दें कि रवि किशन ने फिल्म के मोशन पोस्टर को शेयर करते हुए अपने फैंस को ये खुशखबरी सुनाई है। 
1667886205 happy birthday ravi kishan real name iteresting facts 5
भोजपुरी सिनेमा की पहली पैन इंडिया फिल्म में रवि किशन लीड रोल में नजर आएंगे। एक्टर ने मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि, भोजपुरी से अपनी पहली पैन इंडिया फिल्म, जो 6 भाषाओं में रिलीज होगी, फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर शेयर करके बहुत प्रसन्नता हो रही है। आपका सपोर्ट और आशीर्वाद चाहिए। हर हर महादेव। 
1667886263 happy birthday ravi kishan real name iteresting facts 4
पोस्टर में रवि किशन साधु के वेशभुषा में दिखाई दे रहे हैं। वहीं, उन्होंने हाथ में त्रिशूल भी पकड़ रखा है। इसके अलावा पोस्टर में नंदी गाय भी दिखाई दे रही है। साथ ही बौकग्राउंड में भगवान शिव की आकृति भी दिखाई पड़ रही है। बता दें कि फिल्म का नाम महादेव का गोरखपुर है। फिल्म का डायरेक्शन राजेश मोहनन कर रहे हैं। फिल्म भोजपुरी, हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी। बता दें कि ये अब तक की सबसे मंहगी भोजपुरी फिल्म है जो अगले साल सिनेमा घरों में दस्तक देगी। 

फिल्म की शुटिंग गोरखपुर में हो रही है। बता दें कि रवि किशन गोरखपुर से सांसद है। इसके अलावा रवि किशन नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज खाकी- द बिहार चैप्टर में भी एक अहम किरदार में नजर आएंगे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।