भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा को यश कुमार से शादी करे करीबन 1 साल होने वाला है। तो वही 2 से 3 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद निधि ने बीते साल यश कुमार के नाम का सिंदूर अपनी मांग में सजाया। निधि ने हाल ही में अपनी हल्दी सेरिमनी की अनसीन फोटोस और वीडियोस अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही है। यह तस्वीरें शेयर करने के बाद ही तुरंत वायरल होती नजर आई।
यश कुमार के नाम की हल्दी लगाते हुए निधि झा के चेहरे पर सजी यह रोनक आज तक बरकरार है 3 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद और शादी के 1 साल बाद भी इनका प्यार आज भी नई नवेली जोड़ी जैसा है। निधि झा यश कुमार एक दूसरे से बेइंतहा प्यार करते हैं। इनकी शादी को 1 साल होने वाला है लेकिन इनके बीच प्यार भी लगातार बड़ रहा है।
निधि झा ने अपनी हल्दी सेरिमनी की फोटो शेयर करते हुए इस पर स्पेशल कैप्शन लिखा है, उन्होंने लिखा- स्पेशल वीक शुरू हो चुका है। जब हम दोनों एक दूसरे के होने वाले थे। अपनी हल्दी की रस्म में निधि झा ने फ्लावर ज्वेलरी के साथ पीली रंग की साड़ी पहनी थी। उन्हें अपनी हल्दी और खूब डांस करते हुए वीडियो में देखा जा सकता है। बीते 1 साल में निधि झा ने काफी वजन भी बढ़ा लिया लेकिन एक्ट्रेस ने शादी के 1 साल के अंदर फिर से पर्दे पर वापसी करने की शुरुआत की है।
निधि के आए दिन नए-नए गाने रिलीज हो रहे है बात करे यश कुमार की तो इन दोनों की तो यश कुमार ने निधि झा के साथ दूसरी शादी की थी उनकी पहली शादी भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री अंजना से हुई थी। अंजना के साथ यश कुमार ने 2014 में लव मैरिज की जिसके बाद उनकी अदिति नाम की खूबसूरत बेटी हुई।
लेकिन निधि जहां के प्यार के दीवाने हुए यश ने अपनी बीवी के साथ अपनी आगे की जिंदगी ना बताने की सोची और अपनी बीवी से तलाक ले लिया यश कुमार की बेटी अपनी मां अंजना सिंह के साथ रहती है, और यश कुमार भी निधि के साथ अपनी जिंदगी फिलहाल आगे बढ़ा रहे हैं।