भोजपुरी एक्टर Ravi Kishan ने कास्टिंग काउच के एक्सपीरियंस को किया साझा, कहा- 'नाम नहीं ले सकता वो' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भोजपुरी एक्टर Ravi Kishan ने कास्टिंग काउच के एक्सपीरियंस को किया साझा, कहा- ‘नाम नहीं ले सकता वो’

भोजपुरी एक्टर और गोरखपुर के सांसद रवि किशन आज किसी भी पहचान के मौहताज नहीं हैं। एक्टर ने

भोजपुरी एक्टर और गोरखपुर के सांसद रवि किशन आज किसी भी पहचान के मौहताज नहीं हैं। एक्टर ने खुद के बदौलत आज बॉलीवुड से लेकर पॉलिटिक्स तक में अपनी एक खास पहचान बना ली हैं। लेकिन एक्टर को ये पहचान इतनी आसानी से नहीं मिली हैं। इसके लिए रवि किशन ने मेहनत के साथ-साथ काफी चीजों का भी सामना किया हैं। जिसे याद कर के आज भी एक्टर के आँखों में आंसू आ जाते हैं। ऐसे में अपने लाइफ के इन्ही डार्क सीक्रेट के बारे में रवि ने खुद पर्दा हटाया हैं। 
1679914363 335522954 583006110430171 4718850035995830780 n
दरअसल हाल ही में रवि किशन अपने रवि किशन ने हाल ही में बताया है कि स्ट्रगल के दिनों उन्होंने कास्टिंग काउच का सामना किया था। फिल्म में काम देने के लिए एक महिला ने उन्हें देर रात अपने घर बुलाया था, लेकिन अपनी सूझबूझ के साथ वो किसी तरह इस सिचुएशन से बच निकले। रजत शर्मा ने ‘आप की अदालत’ के दौरान रवि से कास्टिंग काउच को लेकर सवाल किया। इस पर उन्होंने कहा- ‘हां ऐसा हुआ है और यह कहना गलत नहीं होगा कि अक्सर इंडस्ट्री में ऐसा होता रहता है। 
1679914244 332574006 3392653180993443 1935789885170400359 n
लेकिन मैं किसी तरह बच निकलने में सफल रहा। मेरे पिता ने सिखाया था कि मुझे अपने काम को ईमानदारी से करना चाहिए। मैं कभी भी शॉर्टकट नहीं अपनाना चाहता था। मुझे पता था कि मैं टैलेंटेड हूं।’रवि ने आगे कहा- ‘मैं उनका नाम नहीं ले सकता, क्योंकि अब वो एक बड़ा चेहरा बन गई हैं। उसने एक दिन कॉल करके मुझसे कहा- ‘आज रात एक कप कॉफी के लिए आ जाओ।’ मुझे महसूस हुआ कि वो मुझे हिंट दे रही हैं और मैंने उन्हें मना कर दिया।’
1679914255 337437260 208357141802407 4116653856728918386 n
बता दे की रवि किशन ने अपने करियर में सेटल होने के लिए काफी मेहनत की हैं। एक्टर ने छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आए थे। जहां आने के लिए रवि ने काफी पापड़ बेले थे। 
1679914269 336506835 965821327909791 7768780908759551838 n
हालांकि आज एक्टर के उन्ही दिनों के मेहनत का नतीजा है की, अपनी पहचान बताने के लिए रवि किशन का सिर्फ नाम ही काफी हैं। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।