अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘भीड़’ में राजकुमार राव, भूमि पेडनेकर, दिया मिर्जा, आशुतोषा राणा, पंकज कपूर जैसे बड़े सितारो को कोरोना काल के उस दर्दनाक मंज़र को फिल्मी परदे पर प्रदर्शित करते हुए देखा गया। लॉकडाउन पर आधारित इस फिल्म में इन सभी सितारों की एक्टिंग को काफी सरहाना मिली। हालांकि इसके बावजूद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पस्त नजर आ रही है। फिल्म का कलेक्शन उतना अच्छा देखने नहीं मिल पाया जितना इसके ट्रेलर से उम्मीद की जा रही थी।
फिल्म को रिलीज हुए पूरे चार दिनों का समय हो चुका है और चार दिनों में ये फिल्म मात्र 2 करोड़ का कलेक्शन भी नहीं कर पाई है। वहीं इस रफ्तार को देखकर लग रहा है कि इस तरह तो ये फिल्म अपना बजट भी वसूल नहीं कर पाएगी। तो चलिए बताते हैं कि आखिर चौथे दिन फिल्म ने आखिर कितनी कमाई की है।
ऐसा रहा चौथे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक चौथे दिन फिल्म ने अपने नाम लगभग 20 लाख रुपये ही किए हैं, जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 1.95 करोड़ हो गया है लेकिन फिल्मी परदे पर इसका कलेक्शन औरो के मुकाबले काफी कम ही रहा। इससे पहले भीड़ ने पहले दिन- 50 लाख, दूसरे दिन- 65 लाख और तीसरे दिन 60 लाख की कमाई की थी।
जानिए कितने बजट में तैयार हुई ‘भीड़’
जब भी कोई फिल्म बनती है तो उसे बनाने में करोड़ों रुपये का खर्चा आता है, जिसमें स्टारकास्ट की फीस से लेकर और बाकी खर्चे भी शामिल होते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक भीड़ का बजट लगभग 30 करोड़ रुपये था। हालांकि इसके मुकाबले फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी रफ़्तार से कमाई कर रही है, जिसे देख लगता नहीं है कि ये फिल्म तो अपने बजट के आंकड़े को भी छू पाएगी या नहीं।
बता दें, भीड़ को परदे पर ब्लैक एंड रूप में पेश किया गया है। मुख्यता फिल्म में दिखाया गया है कि जब कोरोना महमारी की वजह से देशभर में लॉकडाउन लगाया गया था तो कैसे गांव से शहर कमाने गए लोग फिर से गांव का रुख करने लगे थे और उसी दौरान उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था। जिसे फिल्मी परदे पर उतरने की कोशिश की गई। इस फिल्म में कृतिका कामरा और आदित्य श्रीवास्तव भी नजर आए हैं।