सब चैनल का
पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का
उल्टा चश्मा’ सालों से लोगों को हंसी और खुशी का डोज देता आ रहा है,
लेकिन लगता है शो को बीते कुछ समय से किसी की नजर लग गई है। शो से एक के बाद एक
गायब हो रही स्टारकास्ट की वजह से लोगों को शो के नए एपिसोड कुछ खास पसंद नहीं आ रहे है। कुछ दिनों पहले य़े खबर आ रही थी शो में ‘टप्पू’ का रोल निभा चुके भव्या गांघी शो में वापसी कर रहे है, जिस पर अब खुद उनका रिएक्शन सामने आया है।
‘तारक मेहता का
उल्टा चश्मा’ में दया और जेठा के
बेटे का रोल पहले भव्या गांधी
निभाते थे। 9 साल तक शो का हिस्सा रहने के बाद साल 2017 में उन्होंने शो को अलविदा
कह दिया था। इसके बाद राज अनादकट ने शो में उन्हें रिप्लेस किया था। बीते कुछ समय से सोशल मीडिया पर ये खबर आ रही है भव्या शो में
वापसी कर रहे है। अब जब से ये खबरे आई है तबसे भव्या के साथ साथ शो के फैंस काफी
एक्साइटेड हो गए थे, लेकिन भव्या के जवाब को सुनने के बाद हो सकता है कि फैंस एक
बार फिर से निराश हो जाएं।
शो में वापसी करने की खबरों के बीच भव्या गांधी
ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि ये सिर्फ अफवाह थी और इसमें कोई सच्चाई नहीं है।
बता दें कि शो छोड़ते वक्त एक इंटरव्यू में भव्या ने बताया था कि उन्होंने अपनी
लाइफ में आगे कुछ करने, ज्यादा समझने और अधिक जानने के लिए ये शो छोड़
दिया था। अब भव्या के इस जवाब से तमाम वो फैंस जो उनके शो में वापसी की खबर से खुश
हो गए थे, अब दोबारा से निराश हो गए है।
बता दें कि कुछ
समय पहले शो में ‘दयाबेन’ की भूमिका निभाने वाली दिशा वकानी की शो में वापसी की खबरें
आ रही थी, लेकिन बाद में दिशा को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आने लगी, जिससे उनके फैंस काफी ज्यादा परेशान हो गए थे। दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि दिशा
को गले का कैंसर हो गया है। ये खबर बाद मे गलत साबित हुई। दिशा के भाई मयूर वकानी
ने कहा था कि ऐसी बहुत सारी अफवाहें आती रहती हैं और इसमें कोई सच्चाई नहीं है।
मयूर ने ये भी बताया था कि दिशा पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
दिशा के शो में
वापसी की खबरें समय समय पर आती रहती है, लेकिन अब तक ये खबरें सच साबित नहीं हुई है।
इसी बीच जब पुराने ‘टप्पू’ यानि भव्या गांधी की शो में वापसी की खबरें आई तो लोगों
को लगा कि ‘दया’ न सहीं कम से कम शो में ‘टप्पू’ की झलक तो देखने को मिल ही
जाएगी, लेकिन अब उनके जवाब ने फैंस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।