Bhavin Bhanushali Engagement Pics: भाविन भानुशाली ने कर ली सगाई जानिए कौन हैं उनकी होने वाली पत्नी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bhavin Bhanushali Engagement Pics: भाविन भानुशाली ने कर ली सगाई जानिए कौन हैं उनकी होने वाली पत्नी

4681333554470096414702868425977613969294461n

भाविन भानुशाली ने अपनी सगाई की कुछ खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.

4679380759703799115908233969987149704273466n

इन तस्वीरों में भाविन अपनी खूबसूरत मंगेतर के साथ अलग-अलग लोकेशन पर रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रहे हैं.

46802235418926486712285051882343839684656557n

भाविन इन फोटोज में अपनी मंगेतर से मैचिंग आउटफिट में नजर आए. दोनों ने पीच कलर के कपड़ों में ट्रेडिशनल लुक कैरी किया.

46802851816833727622227162488077384606418446n

एक तस्वीर में भाविन अपनी मंगेतर के माथे पर किस करके उनपर प्यार लुटाते हुए नजर आए हैं. दोनों की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.

4679541108555413533257318288285974597753833n

भाविन ने इन फोटोज को शेयर करते हुए लिखा कि, ‘रोकाफाइड और बहुत ज्यादा ही खुश..’ बता दें कि एक्टर की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है.

46795126419648150440036273575957155859477171n

भाविन सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि टीवी के कई पॉपुलर शो में भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके हैं.

46780992222416316328856482969191330409119507n

सोशल मीडिया पर भाविन को 4.4 मिलियन फॉलोवर्स हैं. जो उनकी हर पोस्ट पर बेशुमार प्यार लुटाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।