राजू श्रीवास्तव के परिवार से मिलकर फूट-फूटकर रोने लगी भारती सिंह, प्रेयर मीट में कपिल शर्मा दिखे संभालते - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजू श्रीवास्तव के परिवार से मिलकर फूट-फूटकर रोने लगी भारती सिंह, प्रेयर मीट में कपिल शर्मा दिखे संभालते

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के परिवार ने दिल्ली में अंतिम संस्कार के बाद मुंबई में एक प्रार्थना सभी रखी

टीवी जगत के सबसे
चर्चित और मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन का पूरा देश शोक मना रहा है। ना
सिर्फ फिल्म जगत बल्कि उनके फैंस भी इस खबर से गहर सदमे में है। एक महीने से
ज्यादा तक दिल्ली के हॉस्पिटल में एडमिड राजू श्रीवास्तव ने 21 सितंबर को दुनिया
को अलविदा कह दिया।
कॉमेडियन के
परिवार ने दिल्ली में अंतिम संस्कार के बाद मुंबई में एक प्रार्थना सभी रखी थी। इस
दौरान मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और कपिल शर्मा भी राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि
देने पहुंचे।

Raju Srivastava was symbolic of the common man | Deccan Herald

मुंबई में आयोजित इस सभा में एंटरटेनमेंट जगत के कई कलाकार शामिल हुए। इस
दौरान राजू के परिवार से मिलकर कॉमेडियन भारती सिंह काफी भावुक हो गई। भारती के
साथ उनके पति हर्ष लिंबाचिया और कपिल शर्मा भी इस प्रेयर मीट में शामिल हुए। सोशल
मीडिया पर भारती का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

इस वायरल वीडियो में भारती सिंह की चलती दिख रही हैं, इस दौरान कॉमेडी क्वीन
काफी भावुक नजर आ रही है। वहीं उन्हें कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कंधे से पकड़ रखा है
और वो भारती को संभालते दिख रहे हैं। वहीं कपिल के चेहरे पर भी अपने करीबी राजू
श्रीवास्तक के जाने का दुख साफ नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में भारती के चेहरे पर
उदासी दिख रही है और वह रोती भी नजर आ रही हैं।

राजू श्रीवास्तव की पत्नी-बच्चों से मिलकर इमोशनल हुईं Bharti Singh, नहीं  रुके आंसू, Kapil Sharma ने यूं संभाला - Bharti Singh cried after attending  Raju Srivastava prayer meet kapil ...

इस प्रेयर मीट से कई तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहे हैं। इस
सभा में राजू के सभी साथी कलाकार शामिल होने पहुंचे थे। बता दें कि कॉमेडियन कपिल
और भारती दोनों ने ही राजू श्रीवास्तव के साथ काम किया था। कई बार द कपिल शर्मा शो
में राजू श्रीवास्तव नजर आए थे। ऐसे में उनके जाने से उनका हर को-एक्टर बहुत दुखी
हैं। राजू श्रीवास्तव के निधन पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए अपना
दुख बयां किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।