भारती सिंह के घर गूंजने वाली है किलकारियां, मां बनने वाली हैं कॉमेडियन? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारती सिंह के घर गूंजने वाली है किलकारियां, मां बनने वाली हैं कॉमेडियन?

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। ऐसे में एक खबर सामने ये आ

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। ऐसे में एक खबर सामने ये आ रही है कि टीवी जगत के क्यूट कपल भारती सिंह और हर्ष लंबाचिया जल्द ही अपने फैंस को गुडन्यूज वाले हैं। जी हां भारती सिंह के घर भी एक नन्हा सदस्य आने वाला है। लेकिन इस समय वो लो प्रोफाइल रहना चाहती हैं और इसी वजह से घर से ज्यादा बाहर भी नहीं निकल रही हैं।
1639045378 19
रिपोर्ट्स के अनुसार भारती सिंह प्रेग्नेंट हैं और वो साल 2022 में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। हालांकि भारती सिंह और हर्ष लंबाचिया दोनों में से किसी की तरफ से भी इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन भारती ने  इससे इनकार भी नहीं किया है।
1639045389 17
घर से बाहर नहीं आ रही भारती सिंह?
एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारती सिंह प्रेग्नेंट हैं और उनकी ये शुरू की स्टेज है। जिसकी कारण भारती अभी घर रह कर ही आराम कर रही हैं। इसी वजह से उन्होंने अपने काम से भी ब्रेक ले लिया है। यही नहीं भारती ने इन दिनों घर से बाहर निकलना भी बिलकुल बंद कर दिया है। रिपोर्ट्स की माने तो भारती कुछ ही दिनों में द कपिल शर्मा शो पर वापस आ जाएंगी।
1639045398 18
जब भारती से उनके मां बनने के बारे में सवाल किया गया तब उन्होंने ना ही इस खबर को हां कहा और ना ही ना। उन्होंने कहा- मैं अभी कुछ भी कंफर्म नहीं कर रही हूं। लेकिन जब सही समय आएगा तो मैं इसके बारे में खुलकर बात करुंगी। इसे छुपाया तो नहीं जा सकता है तो जब मैं इसके बारे में बताउंगी तो पब्लिकिली बताउंगी।  
1639045478 20
वैसे भारती के प्रेग्नेंट होने की खबरें काफी लंबे समय से आ रही हैं। गौरतलब है भारती साल 2020 में अपने मां बनने को लेकर  कहा था कि  वह बेबी प्लान कर रहे हैं। हालांकि महामारी की वजह से उन्हें इस प्लानिंग को डिले करने का फैसला लिया था। बता दें, भारती सिंह और हर्ष साल 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे। इस कपल ने पिछले दिनों ही अपनी चौथी एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।