कॉमेडी क्वीन भारती सिंह अपने काम को लेकर बहुत सीरियस रहती हैं। अब भारती का बच्चा होने के बाद भी भारती सिंह महिलाओं को इंस्पायर करना नहीं छोड़ रही हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि डिलीवरी के 12 दिन बाद ही भारती सिंह अपने काम पर वापिस आ गईं हैं। भारती को शुक्रवार के दिन रियलिटी शो हुनरबाज़ के सेट के बाहर पैपराजी ने स्पॉट किया था। बता दें कि भारती और उनके पति हर्ष, टीवी के रियलिटी शो हुनरबाज़ को होस्ट कर रहे है और इसी शो के साथ दोनों का ही शो खतरा-खतरा-खतरा की भी शूटिंग जल्द वापिस शुरु हो जाएगी।
आपको बता दें, पैपराजी से बात करते हुए भारती सिंह ने बताया कि वो बहुत रोईं हैं। जिसकी वजह बताते हुए भारती ने कहा- “आज मैं बहुत रोईं। 12 दिन का है बेबी लेकिन काम काम है।“ मानना पड़ेगा काम को लेकर भारती सिंह के जज्बे को सलाम है। साथ ही बता दें कि भारती ने अपनी पूरी प्रेग्नेंसी में काम किया है। अस्पताल मे भर्ती होने से एक दिन पहले तक वो काम कर रही थीं।
लेकिन इसके बाद भारती ने एक इंटरवयू में ये भी बताया, “मुझे जज किया जाता है। लोग बहुत सारी सलाह देने लगते हैं। कहते हैं, अरे इतना छोटा बच्चा है काम पर आ गई है, इतनी भी क्या पैसे की जरूरत है। देखें पैसे की बात नहीं है, बात होती है वर्क कमिटमेंट की। केवल आपकी वजह से काम नहीं चलता है, बल्कि आपके साथ हजार से 12 सौ लोग होते हैं। कई लोग मेरे पीछे बातें करते हैं, तो वहीं कुछ लोगों का सपोर्ट भी मिला है।“
आगे भारती ने बताया, “कहते हैं स्ट्रॉन्ग वुमन, मैं हमेशा पॉजिटिव चीजों को ही सुनती हूं। अगर प्रेगनेंसी के पहले महीने के निगेटिव कमेंट्स सुनती रहती न, तो नौ महीने तक काम कर पाना मुश्किल हो जाता। मैं अकेली औरत नहीं हूं, जो प्रेगनेंसी में काम कर रही है। मैंने सिग्नल पर कितनी प्रेगनेंट औरतों को सामान बेचते देखा है। इसलिए मैं भी राजकुमारी नहीं हूं, मुझे भी काम करने की जरूरत है. देखें, लोग घर बैठे चार बातें बना सकते हैं लेकिन जिस पर गुजरती है वो ही जानता है।“
दरअसल, पेरेंट्स बनने के बाद भारती और हर्ष की खुशी का ठिकाना नहीं है। भारती ने जिस तरह मां बनने के बाद भी अपने वर्क कमिटमेंट को सबसे ऊपर रखा है, वो उनके डेडिकेशन को दिखाता है। पुराने एक वीडियो में भारती ने बताया भी था कि उन्हें घर पर खाली बैठना पसंद नहीं है। वो हमेशा काम करते रहना चाहती हैं।