बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल सलमान के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में आज फाइनली फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा हैं। जहां फैंस की एक्साइटमेंट अभी ट्रेलर को लेकर बनी ही थी की इस बीच भाईजान ने अपने फैंस को एक और नायाब तोहफा दे दिया हैं। जिसे देखने के बाद वो ख़ुशी से झूम उठे हैं।
दरअसल वहीं ट्रेलर लॉन्च से पहले सलमान खान ने सोशल मीडिया पर फैंस के लिए फिल्म का एक नया पोस्टर भी शेयर किया है। पोस्टर में सलमान अपने लंबे बालों वाले लुक में बिल्कुल डैपर लग रहे हैं. उनकी तराशी हुई फिजिक्स और बीस्ट जैसा अवतार उनके फैंस के लिए विजुअल ट्रीट से कम नहीं है।
फैंस उनके स्ट्रॉन्ग हेयर गेम में फंसते नजर आ रहे हैं। नए पोस्टर में सलमान खान ब्लैक कलर की टी-शर्ट और अपना फेमस ब्रेसलेट पहने नजर आ रहे हैं। उन्होंने काली सनी, हैवी बियर्ड और गोल्ड ईयररिंग्स के साथ अपने कूल लुक को कंपलीट किया है। इस नये पोस्टर को शेयर करते हुए ‘भाईजान’ ने लिखा है, “ट्रेलर आज शाम 6 बजे आउट.”
बता दे की भाईजान के इस पोस्टर शेयर करते के साथ ही फैंस अब इसपर जमकर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही फैंस अब भाईजान के पोस्ट पर जमकर कमेंट करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। जहां सलमान के पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- ‘बॉक्स ऑफिस किंग 4 साल बाद अपनी ईद मनाने के लिए ईद के मौके पर लौट रहे है’,
तो वही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- बहुत इंतजार किया है और अब आखिरकार 4 साल बाद एक बार फिर ईद पर भाई का जलवा होगा। तो वही एक यूजर ने तो यह तक लिख दिया है की- ‘फिल्म का अभी तक का बेस्ट पोस्टर’ वही अब इस तरह के ढेरो कमेवंत कर फैंस लगातर भाईजान के फिल्म को प्रमोट करते दिखाई दे रहे हैं।
बता दे की ‘किसी का भाई किसी की जान’ ईद के मौके पर 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, वेंकटेश दग्गुबाती, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल, पलक तिवारी और जस्सी गिल ने भी अहम रोल प्ले किया है।
सलमान खान की इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी क्रेज है। फिल्म के तमाम गानों चार्ट बस्टर पर छाए हुए हैं। हाल ही में सलमान की आवाज में गाया गाना भी फैंस को काफी पसंद आया है।