KKBKKJ के ट्रेलर लांच से पहले भाईजान ने अपने फैंस को दिया एक और तोहफा, फैंस ने कहा- 'ग्रैंड ब्लॉकबस्टर' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

KKBKKJ के ट्रेलर लांच से पहले भाईजान ने अपने फैंस को दिया एक और तोहफा, फैंस ने कहा- ‘ग्रैंड ब्लॉकबस्टर’

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल सलमान के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में आज फाइनली फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा हैं। जहां फैंस की एक्साइटमेंट अभी ट्रेलर को लेकर बनी ही थी की इस बीच भाईजान ने अपने फैंस को एक और नायाब तोहफा दे दिया हैं। जिसे देखने के बाद वो ख़ुशी से झूम उठे हैं। 
1681124650 338917273 243227898151953 3970102328515449279 n
दरअसल वहीं ट्रेलर लॉन्च से पहले सलमान खान ने सोशल मीडिया पर फैंस के लिए फिल्म का एक नया पोस्टर भी शेयर किया है। पोस्टर में सलमान अपने लंबे बालों वाले लुक में बिल्कुल डैपर लग रहे हैं. उनकी तराशी हुई फिजिक्स और बीस्ट जैसा अवतार उनके फैंस के लिए विजुअल ट्रीट से कम नहीं है। 

फैंस उनके स्ट्रॉन्ग हेयर गेम में फंसते नजर आ रहे हैं। नए पोस्टर में सलमान खान ब्लैक कलर की टी-शर्ट और अपना फेमस ब्रेसलेट पहने नजर आ रहे हैं। उन्होंने काली सनी, हैवी बियर्ड और गोल्ड ईयररिंग्स के साथ अपने कूल लुक को कंपलीट किया है। इस नये पोस्टर को शेयर करते हुए ‘भाईजान’ ने लिखा है, “ट्रेलर आज शाम 6 बजे आउट.” 
1681124691 340156546 603490031698338 221387993319671332 n
बता दे की भाईजान के इस पोस्टर शेयर करते के साथ ही फैंस अब इसपर जमकर प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही फैंस अब भाईजान के पोस्ट पर जमकर कमेंट करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। जहां सलमान के पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- ‘बॉक्स ऑफिस किंग 4 साल बाद अपनी ईद मनाने के लिए ईद के मौके पर लौट रहे है’, 
1681124711 339686578 959870272043462 3897936055462842415 n
तो वही एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है की- बहुत इंतजार किया है और अब आखिरकार 4 साल बाद एक बार फिर ईद पर भाई का जलवा होगा। तो वही एक यूजर ने तो यह तक लिख दिया है की- ‘फिल्म का अभी तक का बेस्ट पोस्टर’ वही अब इस तरह के ढेरो कमेवंत कर फैंस लगातर भाईजान के फिल्म को प्रमोट करते दिखाई दे रहे हैं। 
1681124719 338947160 766005378291486 7270447685121795699 n
 बता दे की  ‘किसी का भाई किसी की जान’ ईद के मौके पर 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फरहाद सामजी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, वेंकटेश दग्गुबाती, सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल, पलक तिवारी और जस्सी गिल ने भी अहम रोल प्ले किया है।
1681124737 94590465
सलमान खान की इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी क्रेज है। फिल्म के तमाम गानों चार्ट बस्टर पर छाए हुए हैं। हाल ही में सलमान की आवाज में गाया गाना भी फैंस को काफी पसंद आया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।