बॉलीवुड इंडस्ट्री
के भाईजान यानि सलमान खान इन दिनों रिएलिटी शो बिग बॉस के 16वें सीजन को होस्ट
करते नजर आ रहे है। इस शो के अलावा सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर भी जमकर
सुर्खियां बटोर रहे है। ये फिल्म इस साल के अंत में रिलीज होने वाली है, लेकिन इन
दिनों तो सलमान खान का एक वीडियो खूब सुर्खियों में बना हुआ है, जिसमें सलमान इस
फिल्म की हीरोइन पूजा हेगड़े के जन्मदिन के सेलिब्रशन में शामिल हुए थे।
फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान
के साथ पूजा हेगड़े भी नजर आने वाली है। बीते दिन पूजा हेगड़े ने अपना 30वां जन्मदिन मनाया जिसके सेलिब्रशन में फिल्म
की तमाम कास्ट और टीम के लोग शामिल हुए। इस मौके पर एक्टर सलमान खान भी मौजूद रहे,
जिन्होंने अपने लुक और अंदाज से पूरी महफिल ही लूट ली ।
हाल ही में सोशल
मीडिया पर सलमान खान का ये वीडिया जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पूजा हेगड़े अपने जन्मदिन
के मौके पर केक काटती नजर आ रही है। इस वीडियो में उनके लिए सलमान खान सहित टीम के
बाकी लोग भी बर्थडे सॉन्ग गा रहे है और इसके बाद पूजा सलमान खान के साथ साथ बाकी
सबको केक खिलाती है। मौका तो था पूजा हेगड़े के जन्मदिन का, लेकिन सबकी नजरें लगता
है सलमान खान पर टिकी हुई थी।
इस वीडियो पर कई
यूजर्स पूजा हेगड़े को तो जन्मदिन की मुबारकबाद दे ही रहे है, लेकिन इसके साथ ही कुछ
यूजर्स इस वीडियो में सलमान खान के लुक की भी जमकर तारीफ कर रहे है। एक यूजर ने
कमेंट करते हुए लिखा, ‘ भाई क्या लग रहे
है’, तो वहीं किसी ने लिखा,’ हैंडसम हंक’ । इन कमेंट को
देखकर ये कहना तो गलत नहीं होगा कि बर्थडे भले ही पूजा का हो, लेकिन पूरी महफिल की
जान तो भाईजान ही बने रहे ।
सलमान खान की
फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान‘
30 दिसंबर को सिनेमाघरों में
रिलीज होने वाली है, जिसमें सलमान खान और पूजा हेगड़े के अलावा जगपति बाबू,
जस्सी गिल, वेकेंटेश, सिद्धार्थ निगम
और राघव जुयाल भी नजर आने वाले है। इस फिल्म से शहनाज गिल अपना बॉलीवुड डेब्यू
करने जा रही है।