Pooja Hegde के जन्मदिन सेलिब्रेशन की जान बने भाईजान, Salman Khan के लुक पर अटकी सबकी नजरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Pooja Hegde के जन्मदिन सेलिब्रेशन की जान बने भाईजान, Salman Khan के लुक पर अटकी सबकी नजरें

सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर भी जमकर सुर्खियां

बॉलीवुड इंडस्ट्री
के भाईजान यानि सलमान खान इन दिनों रिएलिटी शो बिग बॉस के 16वें सीजन को होस्ट
करते नजर आ रहे है। इस शो के अलावा सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म
किसी का भाई किसी की जान को लेकर भी जमकर
सुर्खियां बटोर रहे है। ये फिल्म इस साल के अंत में रिलीज होने वाली है, लेकिन इन
दिनों तो सलमान खान का एक वीडियो खूब सुर्खियों में बना हुआ है, जिसमें सलमान इस
फिल्म की हीरोइन पूजा हेगड़े के जन्मदिन के सेलिब्रशन में शामिल हुए थे।

Pooja Hegde celebrates her birthday on sets with Salman Khan - Times of  India

फिल्म किसी का भाई किसी की जान में सलमान खान
के साथ पूजा हेगड़े भी नजर आने वाली है। बीते दिन पूजा हेगड़े ने अपना
30वां जन्मदिन मनाया जिसके सेलिब्रशन में फिल्म
की तमाम कास्ट और टीम के लोग शामिल हुए। इस मौके पर एक्टर सलमान खान भी मौजूद रहे,
जिन्होंने अपने लुक और अंदाज से पूरी महफिल ही लूट ली ।

हाल ही में सोशल
मीडिया पर सलमान खान का ये वीडिया जमकर वायरल हो रहा है जिसमें पूजा हेगड़े अपने जन्मदिन
के मौके पर केक काटती नजर आ रही है। इस वीडियो में उनके लिए सलमान खान सहित टीम के
बाकी लोग भी बर्थडे सॉन्ग गा रहे है और इसके बाद पूजा सलमान खान के साथ साथ बाकी
सबको केक खिलाती है। मौका तो था पूजा हेगड़े के जन्मदिन का, लेकिन सबकी नजरें लगता
है सलमान खान पर टिकी हुई थी।

1665726984 screenshot 1

1665726991 screenshot 2

1665726998 screenshot 3

1665727012 screenshot 5

1665727571 screenshot 7

इस वीडियो पर कई
यूजर्स पूजा हेगड़े को तो जन्मदिन की मुबारकबाद दे ही रहे है, लेकिन इसके साथ ही कुछ
यूजर्स इस वीडियो में सलमान खान के लुक की भी जमकर तारीफ कर रहे है। एक यूजर ने
कमेंट करते हुए लिखा,
भाई क्या लग रहे
है
’, तो वहीं किसी ने लिखा,हैंडसम हंक। इन कमेंट को
देखकर ये कहना तो गलत नहीं होगा कि बर्थडे भले ही पूजा का हो, लेकिन पूरी महफिल की
जान तो भाईजान ही बने रहे ।

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan | Salman Khan | Teaser Released-Kisi Ka Bhai Kisi  Ki Jaan: Salman Khan's Next Film's Teaser Is Out, And Fans Can't Keep Calm

सलमान खान की
फिल्म
किसी का भाई किसी की जान
30 दिसंबर को सिनेमाघरों में
रिलीज होने वाली है, जिसमें सलमान खान और पूजा हेगड़े
के अलावा जगपति बाबू,
जस्सी गिल, वेकेंटेश, सिद्धार्थ निगम
और राघव जुयाल भी नजर आने वाले है। इस फिल्म से शहनाज गिल अपना बॉलीवुड डेब्यू
करने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।