Bhai Dooj 2024: भाई दूज पर पहनें ये सेलेब्स स्टाइल साड़ी, स्टाइलिश दिखेगा लुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bhai Dooj 2024: भाई दूज पर पहनें ये सेलेब्स स्टाइल साड़ी, स्टाइलिश दिखेगा लुक

2737215604898399260197856877128821861560137n

इस भाई दूज आप व्हाइट फ्लावर प्रिंटेड शिफॉन साड़ी के साथ राउंड नेक ब्लाउज़ पहन सकती हैं

27378227710086733030575831644952428607583218n

इसके साथ ही, आप सिंपल मेकअप, बिंदी, बालों में पोनीटेल हेयर स्टाइल बनाकर अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं

33442761313083606564062618540268299055172079n

एक्ट्रेस काजोल क्रीम कलर की गोल्डन बॉर्डर वाली शियर साड़ी और हॉफ स्लीव वी-नेक ब्लाउज कैरी किया है

3327783551276332269134185999694581430460934n

एक्ट्रेस की आउटफिट में गोल्डन पैच वर्क की डिटेलिंग भी हैं

3343252527256458992052984736153261689426175n

आप चाहें तो इस साड़ी के साथ बालों को बन लुक दे सकती हैं, आपके इस लुक की हर कोई तारीफें करेगा.

37692883710507661159289333808672767816968770n

भाई दूज कू तरह आप भी रकुल प्रीत सिंह की तरह सिल्वर कलर की शिमरी साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी कर सकती हैं

378017592671354508273211548843060031214405n

उन्होंने डेगलर्स के साथ बालों में हाई बन बनाया है, मेकअप की बात करें, तो उन्होंने मेकअप बिल्कुल लाइट रखा है

bhai dooj saree 1

अदिति राव हैदरी ग्रीन कलर के एंब्रॉयड्रेड साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, उनके आउटफिट में जरी वर्क की डिटेलिंग है. उन्होंने स्ट्रैपी राउंड नेक ब्लाउज़ पेयर अप किया है

1591541002368691381590854317890398950755154n

स्टोन स्टडेड कुंदन नेकपीस के साथ उन्होंने मिडिल पार्टिंग बन हेयर स्टाइल कैरी किया है, भाई दूज के लिए ये लुक भी परफेक्ट है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।