भाई दूज 2019 : ये है बॉलीवुड की सबसे खास भाई - बहन की जोड़ी , जिनकी बॉन्डिंग है सबसे मजबूत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भाई दूज 2019 : ये है बॉलीवुड की सबसे खास भाई – बहन की जोड़ी , जिनकी बॉन्डिंग है सबसे मजबूत

भाईदूज के दिन बहनें अपने भाइयों के लिए लंबे और समृद्ध जीवन की प्रार्थना करती हैं, साथ ही

29 अक्टूबर को देशभर में उत्साह के साथ भाईदूज का त्यौहार मनाया गया। इस दिन बहनें अपने भाइयों के लिए लंबे और समृद्ध जीवन की प्रार्थना करती हैं, साथ ही भाई-बहन एक दुसरे को तोहफे भी देते है। बॉलीवुड में भी भाई बहनों की कुछ स्पेशल जोड़ियां है जिनके बीच शानदार बॉन्डिंग है। आइये नजर डालते है इस लिस्ट पर : 
रणबीर कपूर और करीना कपूर

1572421001 900
बॉलीवुड के सबसे प्यारे भाई-बहन एक दुसरे के बेहद करीब है। दोनों को गॉसिप करना बहुत पसंद है। कपूर खानदान के पहले कजिन भाई बहन बॉलीवुड इंडस्ट्री के  न्यूज कीपर्स ’के रूप में जाने जाते हैं। 
एकता कपूर और तुषार कपूर

1572421008 901
टेलीविजन की क़्वीन अपने भाई के साथ बेहद स्ट्रांग बॉन्डिंग रखती है और दोनों हमेशा एक दूसरे के पक्ष में सभी बड़ी – छोटी बात पर हर तरह से एक दुसरे का साथ देते है। 
सोनम कपूर और अर्जुन कपूर

1572421020 902
भले ही सोनम और अर्जुन कजिन है पर दोनों के बीच का बॉन्डिंग बेहद मजबूत है। वे कभी भी एक-दूसरे की टांग खींचने में फेल नहीं होते लेकिन जब भी जरूरत होती है एक-दूसरे के लिए खड़े होते हैं। अंशुला, जान्हवी, ख़ुशी, शनाया और रिया कपूर सहित अर्जुन के सभी बहनों के साथ बेहद अच्छा रिलेशन निभाते है। 
सारा अली खान और इब्राहिम अली खान

1572421026 903
सैफ अली खान और अमृता सिंह के बच्चे सारा और इब्राहिम जन्म से ही रॉयल्टी के मालिक हैं। सारा को अपने भाई के लिए रक्षाबन्धन से लेकर भाई दूज पर शानदार पोस्ट शेयर जरूर करती है। ये रॉयल भाई-बहन की जोड़ी बेहद मजबूत मानी जाती है। 
सलमान खान और अर्पिता खान शर्मा

1572421033 904
अर्पिता खान सलमान की गोद ली हुई बहन हो लेकिन, वह खान परिवार की सबसे चहेती बहन रही है, खासकर भाई सलमान खान की पसंदीदा। सलमान को अक्सर अर्पिता के बेटे आहिल के साथ इंस्टाग्राम पर खेलते देखा जा सकता है।
सोहा अली खान, सबा अली खान और सैफ अली खान

1572421042 905
रॉयल फैमिली के सदस्य, सोहा, सबा और सैफ जीवन भर एक-दूसरे के पक्ष में रहे हैं। ातीनों के बीच बेहद खास बॉन्डिंग है। 
श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन

1572421051 906
सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के बच्चे अभिषेक और श्वेता बचपन से ही एक दुसरे के बेहद करीब  के बाद भी दोनों की बॉन्डिंग उन्हें मजबूती प्रदानकरती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।