'विभूति नारायण' से लेकर 'अंगूरी भाभी' तक ‘भाभी जी घर पर हैं’ के ये किरदार करते हैं दिन की इतनी फीस चार्ज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘विभूति नारायण’ से लेकर ‘अंगूरी भाभी’ तक ‘भाभी जी घर पर हैं’ के ये किरदार करते हैं दिन की इतनी फीस चार्ज

टीवी का मशहूर सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’इस समय सबका पसंदीदा शो बना हुआ है। इस शो

टीवी का मशहूर सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’इस समय सबका पसंदीदा शो बना हुआ है। इस शो को पिछले पांच सालों से दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है।  इस शो के सभी किरदार दर्शकों को बेहद पसंद है। हर किसी ने अपने अनोखे अंदाज से लोगों को दीवाना बनाया हुआ है। चलिए आज हम आपको इस सीरियल के कलाकारों की एक दिन की फीस बताते हैं। 
1599829504 bhabhi ji ghr pr hain
शुभांगी अत्रे
भाभी जी घर पर हैं में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस शुभांगी अत्रे ने अपने अनोखे अंदाज से दर्शकों को दीवाना बनाया हुआ है। दर्शकों को उनका फेमस डायलॉग सही पकड़े हैं बहुत पसंद हैं। यह डायलॉग बच्चे से लेकर बूढ़ों  सभी की जुबान पर है। अभिनेत्री शुभांगी अत्रे इस शो में मासूमियत से टूटी-फूटी अंग्रेजी बोलती हैं जो दर्शकों को बहुत पसंद आती है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि एक दिन की फिस इस शो के लिए शुभांगी अत्रे 40 हजार रूपए लेती हैं। 
1599829629 shubhangi
रोहिताश गौड़
रोहिताश गौड़ शो में मनमोहन तिवारी के रोल में नजर आते हैं। बता दें कि एक दिन की शूटिंग के लिए 50 से 60 हजार रूपए वह चार्ज करते हैं। 
1599829760 rohitashv gour
सौम्या टंडन
भाभी जी घर पर हैं में एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने गोरी मेम का रोल प्ले किया था। हालांकि अब उन्होंने यह शो छोड़ दिया है। लेकिन जब वह शो का हिस्सा थीं तो वह 55 से 60 हजार रूपए एक दिन की शूटिंग के लिए शो में चार्ज करती थीं। 
1599829827 saumya tandon
आशिफ शेख
एक्टर आशिफ शेख ने इस शो में गोरी मेम के पति विभूति नारायण मिश्रा का रोल प्ले कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार शो में बाकी सभी कलाकारों से आसिफ शेख की फीस सबसे अधिक है। दरअसल 70 हजार रूपए वह एक दिन की शूटिंग का वह लेते हैं। 
1599829909 aasif sheikh
सानंद वर्मा
भाभी घर पर हैं में सक्सेना का किरदार अभिनेता सानंद वर्मा कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, शो में एक दिन की फीस 25 हजार रूपए वह चार्ज कर रहे हैं। 
1599830008 saanand verma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।